Indian Railways News: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के रानीताल में नॉन इंटरलाकिंग और तीसरी लाइन निर्माण को लेकर कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. भुवनेश्वर से गोमो होकर चलने वाली तीन राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग भी बदल जाएंगे. इसके साथ ही लखनऊ और बाराबंकी के बीच दोहरीकरण को लेकर टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस रद्द रहेगी. गंगा-सतलज, जम्मूतवी और दून एक्सप्रेस बदले रूट से चलेंगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
– ट्रेन संख्या (12815) पुरी- आनंदविहार नंदन कानन एक्सप्रेस एक, चार और छह मार्च को रद्द रहेंगी.
– ट्रेन संख्या (12816) आनंदविहार – पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस एक व चार मार्च को
– ट्रेन संख्या (12875) पुरी – आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस तीन, पांच व सात मार्च
– ट्रेन संख्या (12876) आनंदविहार – पुरी नीलांचल एक्सप्रेस पांच व सात मार्च.
लखनऊ-बाराबंकी के बीच दोहरीकरण के कारण रद्द ट्रेनें
– ट्रेन संख्या (18103) टाटा – अमृतसर एक्सप्रेस एक मार्च को रद्द
– ट्रेन संख्या (18104) अमृतसर- टाटा एक्सप्रेस तीन मार्च को रद्द.
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी कई ट्रेनें
– ट्रेन संख्या (22811) भुवनेश्वर -नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एक मार्च को झारसुगड़ा, राउरकेला, सिनी, चांडिल, भोजूडीह व गोमो होकर चलेगी
– ट्रेन संख्या (22823) भुवनेश्वर -नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस तीन व छह मर्च को झारसुगड़ा, राउरकेला व टाटा होकर चलेगी
– ट्रेन संख्या (22824) नयी दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस दो व चार मार्च को टाटा, राउरकेला व झारसुगड़ा होकर चलेगी.
Also Read: Indian Railways News: 5 मार्च से चलेगी रांची-बलरामपुर होली स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल
विलंब से चलने वाली कई ट्रेनें :
– ट्रेन संख्या (13307) धनबाद- फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस एक व दो मार्च को डेढ़ घंटे विलंब से चलेगी
– ट्रेन संख्या (13151) कोलकाता -जम्मूतवी एक्सप्रेस दो मार्च तक जाफराबाद, सुल्तानपुर व लखनऊ होकर चलेगी
– ट्रेन संख्या (13308) फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस दो मार्च तक लखनऊ, राय बरेली, फाफामऊ होकर चलेगी
– ट्रेन संख्या (13010) योग नगरी ऋषिकेश- हावड़ा दून एक्सप्रेस लखनऊ, राय बरेली, फाफामऊ होकर चलेगी.
ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण-गोल्डेनगंज के बीच एलएचएस कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. ब्लॉक के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन व शार्ट ओरिजिनेट, नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण किया गया है. इस कारण धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनों पर भी असर दिखेगा. गोरखपुर से तीन मार्च को चलने वाली ट्रेन संख्या (15028) गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर से 3.20 घंटे पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी. हावड़ा से दो मार्च को चलने वाली ट्रेन संख्या (13019) हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से दो घंटे पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.