18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बर्खास्तगी के खिलाफ लोको रनिंग कर्मियों का गोमो के क्रू लॉबी के सामने प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

आद्रा रेल मंडल के चालक दल को बर्खास्त करने के विरोध में गोमो के क्रू लॉबी के सामने लोको रनिंग कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मियों ने काला दिवस मनाया. साथ ही बर्खास्ती मामले की जांच करने की मांग की वर्ना आंदोलन की चेतावनी दी है.

गोमो (धनबाद), बेंक्टेश शर्मा : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन शाखा गोमो के तत्वाधान में गुरुवार को क्रू लॉबी के समक्ष विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी किया गया. आद्रा रेल मंडल के चालक दल को बर्खास्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इस मामले में जांच नहीं होने पर एसोसिएशन की ओर से आंदोलन करने की चेतावनी दी.

लोको व सहायक लोको पायलट को नौकरी से किया बर्खास्त

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के जोनल सहायक महासचिव डीबी दीन ने लोको रनिंग कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आद्रा रेल मंडल में कुछ दिन पूर्व लाल सिग्नल पास करने के मामले में एक लोको पायलट तथा एक सहायक लोको पायलट को काला कानून 14(2) के तहत नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. इस मामले में कोई जांच नहीं हुई. यह पूरी तरह से रेल प्रशासन की मनमानी को दर्शाता है.

लोको रनिंग कर्मियों में है गुस्सा

उन्होंने कहा कि घटना घटी है तो उसकी जांच भी होनी चाहिए. जांच के बाद दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होनी चाहिए. यह कानून ब्रिटिश जमाने की है जो बहुत पहले समाप्त हो चुका है. रेल अधिकारी दवाब में उसी कानून के तहत लाल सिगनल पास करने पर लोको रनिंग कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त करने का काम कर रहे हैं. रेलवे प्रशासन पूरी तरह से एकतरफा कार्रवाई शुरू कर दी है. जिससे लोको रनिंग कर्मचारियों में काफी आक्रोश है. इस कानून के खिलाफ ही भारतीय रेल के सभी डिपो में गुरुवार को ब्लैक डे मनाया गया.

Also Read: झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन के बयान पर बिफरे राज्य के फार्मासिस्ट, राजभवन के सामने दिया धरना

आंदोलन की दी चेतावनी

एसोसिएशन के सदस्यों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर यह काला कानून समाप्त नहीं होता है और आद्रा रेल मंडल में हुई दो लोको रनिंग कर्मचारियों की बर्खास्तगी पर जांच नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस मौके पर अरविंद कुमार, विजय कुमार, एके मंडल, आरडी साह, अभय कुमार, शशांक कुमार, राजीव रंजन, रवि कुमार, राजेश कुमार, एमके पासवान, अजित प्रसाद, शुभंकर प्रसाद, श्री कृष्णा, कामरान जाफर आदि मौजूद थे.

क्या है मांग

रेलवे से 14(2) काला कानून वापस करने की मांग की गयी है. साथ ही लाल सिग्नल पास करने के मामले में बर्खास्तगी की सजा नहीं करने, आद्रा रेल मंडल के लोको रनिंग कर्मचारी को 14(2) के तहत बर्खास्त करने के मामले में अविलंब जांच कराने की मांग मुख्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें