धनबाद, प्रतिक पोपट : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका की हत्या कर ट्रेन से भागने के दौरान झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन में गिरफ्तार होने का मामला सामने आया है. प्रेमिका की हत्या कर फरार हुआ प्रेमी विष्णु कुमार द्विवेदी को सियालदह- नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस की एक बोगी से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी लखनऊ पुलिस को दे दी गयी है.
सियालदह- नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन से हत्या का आरोपी गिरफ्तार
इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल को सूचित करते हुए पुलिस ने बताया कि लखनऊ केंट के एसीपी द्वारा धनबाद के रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक को सूचना दी गयी कि एक महिला की हत्या कर एक आरोपी ट्रेन संख्या (12260) अप सियालदह-नई दिल्ली दुरंतों एक्सप्रेस से भाग रहा है. इस दौरान एसीपी द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक को आरोपी का फोटोग्राफ समेत कई जानकारी भेजी गयी.
Also Read: धनबाद में रॉल्स रॉयस पर बैठता है दूल्हा, सड़कों पर फिर आई नजर, देखें VIDEO
लखनऊ कैंट के एसीपी ने दी जानकारी
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल इसकी जानकारी अपने सीनियर अधिकारियों को देते हुए राजकीय रेल पुलिस थाना, धनबाद के प्रभारी निरीक्षक एवं जवानों के बीच इस सूचना व फोटो का साझा किया. जानकारी मिलते ही सभी हरकत में आ गये. अधिकारियों ने बैरेक से स्टाफ को बुला कर प्राप्त फोटो व सूचना के संबंध में ब्रीफिंग किया गया. साथ ही इस गाड़ी में तैनात एस्कॉर्ट पार्टी को भी सूचना व फोटोग्राफ दिया गया. इसके बाद सभी बल सदस्य को इस ट्रेन के सभी कोच को चेक करने की अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी.
ट्रेन के एक बोगी में सोया मिला आरोपी
इसी बीच सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर पहुंची. ट्रेन के यहां आते ही रेल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी. हर बाेगी में चेकिंग शुरू हुई. इसी दौरान कोच संख्या बी-आठ के 71 नंबर सीट पर एक व्यक्ति चादर ओढ़ कर सोये हुए मिला. चेहरे पर चादर नहीं होने से रेल पुलिस को शंका हुआ और प्राप्त फोटो से इस व्यक्ति का मिलान करने पर सही पाया गया. तत्काल इस रेल यात्री को हिरासत में लिया गया.
Also Read: 27 अगस्त को धनबाद दौरे पर बाबूलाल मरांडी, संकल्प सभा को करेंगे संबोधित
कानपुर के बारा का रहने वाला है आरोपी
रेल पुलिस की पूछताछ में अपना नाम विष्णु कुमार द्विवेदी पिता शिव सहाय पता के-608 वर्क बैंक कॉलोनी, पुलिस स्टेशन- बारा, जिला-कानपुर सदर राज्य- उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया. इसके बाद ट्रेन से उतार कर उसे पुलिस पोस्ट लाया गया और तत्काल इसकी सूचना लखनऊ केंट के एसीपी को दी गई. साथ ही वीडिओ कॉल के माध्यम से विष्णु कुमार की बात करायी गयी. इसके बाद पूरी कहानी सामने आ गयी.
10 अगस्त को प्रेमिका की हत्या का आरोप
बताया गया कि आरोपी विष्णु कुमार 10 अगस्त, 2023 को लखनऊ में अपनी प्रेमिका सुष्मिता राउत की हत्या कर फरार हो गया था. इस हत्या के बाद लखनऊ की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी थी. इस दौरान आरोपी विष्णु के ट्रेन से धनबाद की ओर भागने की जानकारी मिली. जानकारी मिलती ही पुलिस अधिकारी ने धनबाद रेलवे सुरक्षा बलों को इसकी सूचना दी. इसके बाद आरोपी विष्णु रेल पुलिस के गिरफ्त में आया.
Also Read: धनबाद : नये कनेक्शनधारियों को एक साल से नहीं मिला बिजली बिल, सता रही एकमुश्त भुगतान की चिंता
आरोपी के बैग से तीन लाख रुपये समेत अन्य सामान बरामद
इधर, गिरफ्तार आरोपी विष्णु के ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर उसमें से नकद 3,19,845/- रुपये, तीन मोबाइल फोन, एक घड़ी, चार सोने की अगूंठी, एक धातु की अंगूठी, एक कड़ा, एक कानपुर से सियालदाह का रेल टिकट और एक मोबाइल चार्जर को बरामद किया.
आरोपी को लखनऊ ले जाया जाएगा
दूसरी ओर, आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही लखनऊ कैंट की पुलिस धनबाद के लिए निकल गयी है. लखनऊ कैंट के एसीपी ने धनबाद रेल पुलिस के प्रभारी निरीक्षक को बताया गया एक टीम आरोपी को धनबाद से लाने के लिए निकल गयी है. कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे लखनऊ लाया जाएगा.
Also Read: धनबाद में 33 करोड़ से लगीं 26000 स्ट्रीट लाइटें, पर कई गली-मुहल्लों में छाया अंधेरा