16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में इंटर फेल विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ धनबाद बंद का मिला-जुला असर,जगह-जगह प्रदर्शन

झारखंड के धनबाद में इंटर फेल विद्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज मामले में आज शनिवार को धनबाद बंद बुलाया गया है. इसका मिला-जुला असर दिखा. सभी लाठीचार्ज करने वाले एसडीएम सुरेंद्र कुमार को हटाने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी द्वारा कई जगह विरोध प्रदर्शन किया गया.

Jharkhand News, धनबाद न्यूज : झारखंड के धनबाद डीसी कार्यालय में इंटर फेल विद्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ आहूत धनबाद बंद का आज शनिवार को मिला-जुला असर दिख रहा है. जगह-जगह प्रदर्शन किये जा रहे हैं. सभी लाठी चार्ज करने वाले एसडीएम सुरेंद्र कुमार को हटाने की मांग कर रहे हैं.

धनबाद शहर के प्रमुख बाजार खुले रहे. दुकानों में ग्राहकों की संख्या कम थी. वाहन खासकर ऑटो भी कम संख्या में चल रहे हैं. हालांकि, लंबी दूरी की बसें व अन्य यात्री वाहन चल रहे थे. दूसरी तरफ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन किया.

Also Read: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनबाद में कर रहे थे बैठक,इंटर में फेल विद्यार्थियों के हंगामे पर लाठीचार्ज,कई घायल

रणधीर वर्मा चौक पर छात्राएं सड़क पर धरना पर बैठ गयीं. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम सुरेंद्र कुमार खुद रणधीर वर्मा चौक पर खड़े थे. बड़ी संख्या में महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी थी. जहां-जहां छात्र जा रहे थे. वहां-वहां पीछे-पीछे पुलिस चल रही थी.

धनबाद में इंटर फेल छात्रों ने मांगा इंसाफ तो मिली लाठियां, डीसी ऑफिस में स्टूडेंट्स का खूब हंगामा

रणधीर वर्मा चौक पर भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का पुतला दहन किया गया. सभी लाठी चार्ज करने वाले एसडीएम को हटाने की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि कल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता धनबाद डीसी ऑफिस में बैठक कर रहे थे. इसी दौरान इंटर फेल विद्यार्थी उनसे मिलना चाह रहे थे. इसी दौरान एसडीएम द्वारा लाठीचार्ज करा दिया गया. जिसमें कई विद्यार्थी घायल हो गये थे. उसी के विरोध में आज धनबाद बंद बुलाया गया है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में फिर होगी भारी बारिश,आज इन जिलों में होगी बारिश,रांची में रिमझिम फुहार
Undefined
झारखंड में इंटर फेल विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ धनबाद बंद का मिला-जुला असर,जगह-जगह प्रदर्शन 2

झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता की मौजूदगी में विद्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर उन्होंने कहा कि समाहरणालय परिसर में विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज की जांच डीसी करेंगे. साथ ही हिरासत में ली गयीं छात्राओं को छोड़ा जायेगा. कभी-कभी पुलिस की कुछ कार्रवाई परिस्थितिजनक होती है. वे खुद आंदोलन की उपज हैं. इस तरह की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेंगे. डीसी से अविलंब जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. एसडीएम दोषी होंगे, तो उन पर भी कार्रवाई होगी.

Also Read: बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत पारा लीगल वॉलेंटियर ने की खुदकुशी की कोशिश, युवकों ने बचायी जान

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि छात्रों की मांगों पर सीएम ही संज्ञान ले सकते हैं. इस पर सीएम से बातचीत होगी. वैसे प्रथम दृष्टया नहीं लगता कि जैक ने कोई गड़बड़ी की है. सरकार की सहानुभूति बच्चों के साथ है. डीसी से कहा गया है कि मामले की जांच कर लें. हिरासत में लिये गये बच्चों (छात्रों) को छोड़ दें. अगर किसी छात्र को चोट लगी है, तो उसका समुचित इलाज कराया जायेगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें