17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग को मिली मान्यता, अधिसूचना जारी

नर्सिंग कोर्स में नामांकन कराने वाले छात्रों एवं नर्सिंग स्कूल प्रबंधन को इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल नयी दिल्ली की मान्यता की अनिवार्यता समाप्त होने के संबंध में झारखंड सरकार ने 28 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी है.

धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग की मान्यता को लेकर उत्पन्न ऊहापोह की स्थिति समाप्त हो गयी है. अब संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिये यहां भी छात्रों का नामांकन होगा. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी ने भी नर्सिंग स्कूल के छात्रों परीक्षा को लेकर भी आदेश जारी कर दिया है. नर्सिंग कोर्स में नामांकन कराने वाले छात्रों एवं नर्सिंग स्कूल प्रबंधन को इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल नयी दिल्ली की मान्यता की अनिवार्यता समाप्त होने के संबंध में झारखंड सरकार ने 28 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी है. झारखंड सरकार ने संज्ञान लेते हुए झारखंड राज्य में नर्सिंग स्कूल के संचालन के लिए नियमावली जारी की है. जिसे झारखंड राज्यान्तर्गत नर्सिंग संस्थानों के प्रबंधन, नामांकन व परीक्षा संचालन नियमावली का नाम दिया गया है. सनद हो कि हाल ही में धनबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग के छात्रों ने इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल, नयी दिल्ली की मान्यता की अनिवार्यता की अस्पष्टता के कारण लेन सड़क को जाम किया था. झारखंड सरकार की अधिसूचना के बाद अब इस बारे में संशय की स्थिति समाप्त हो गयी है.

मान्यता देने का अधिकार राज्य सरकार को

इस अधिसूचना के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया गया है की इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल नयी दिल्ली ने अपने पत्रांक दिनांक 19.12.2020 द्वारा सभी नर्सिंग संस्थानों को मान्यता देने के लिए संबंधित राज्यों के परिचारिका परिषद / राज्य सरकार को प्राधिकृत किया गया है. सर्वोच्च न्यायलय ने यह निर्णय किया की नर्सिंग संस्थानों को स्थापित करने व संचालन की मान्यता देने का काम राज्यों की परिचारिका परिषद एवं राज्य सरकार की होगी. सर्वोच्च न्यायलय ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि एक बार डिग्री या डिप्लोमा मिलने के बाद कोई भी नर्स भारत के किसी भी कोने में जाकर सरकारी या गैर सरकारी नौकरी कर सकेंगे. अब कोई भी छात्र जो नर्सिंग संस्थानों में प्रवेश चाहेंगे उन्हें राज्य सरकार द्वारा नामांकन हेतु चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. अब छात्रों को झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा देना होगा.

बीबीएमकेयू ने परीक्षा फॉर्म का जारी किया शिड्यूल

बीबीएमकेयू प्रबंधन ने सोमवार को बीएससी नर्सिंग सेमेस्टर वन के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का शिड्यूल जारी कर दिया है. छात्र 19 से 24 मई तक बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भर सकेंगे. जबकि 25 से 28 मई तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकेंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल के तरफ से आदेश जारी होने से बीएससी नर्सिंग के छात्रों ने राहत की सांस ली है.

Also Read: धनबाद में 104 दिन में 35 लोगों ने की आत्महत्या, जानें क्या है कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें