20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : एडमिशन कराने आयी छात्रा से कॉलेज के प्रोफेसर ने मांगी ‘प्यार की मिठाई’, जानें क्या है मामला

सिंदरी थाना पुलिस और कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके पाठक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. युवती ने प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र यादव पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि स्नातक सेमेस्टर वन में उसे नामांकन कराना है.

स्नातक में एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने आयी एक युवती से सिंदरी कॉलेज में इतिहास विभाग के प्रोफेसर ने ‘प्यार की मिठाई’ मांग ली. प्रोफेसर की डिमांड सुन युवती के होश उड़ गये. जानकारी मिलने पर छात्रा के परिजन बुधवार को कॉलेज पहुंचे और जमकर हंगामा किया. यही नहीं, आरोपी प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र यादव के साथ धक्का-मुक्की और लप्पड़-थप्पड़ भी किया. मामले की गंभीरता को देख सिंदरी कॉलेज प्रशासन ने घटना की जांच का आदेश दिया है. छेड़खानी का यह मामला मंगलवार का है. युवती ने बुधवार को सिंदरी थाना पुलिस और कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके पाठक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. युवती ने प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र यादव पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि स्नातक सेमेस्टर वन में उसे नामांकन कराना है.

वह मंगलवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने कॉलेज गयी थी. इसी दौरान प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र यादव ने छात्रा को छेड़ते हुए कहा कि उसे एडमिशन के बदले ‘प्यार की मिठाई’ देनी होगी. यह सुन छात्रा परेशान होकर अपने घर चली गयी. बुधवार को परिजन और कुछ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता प्राचार्य डॉ केके पाठक के कक्ष में पहुंचे और जमकर हंगामा किया. वहां उपस्थित आरोपी शिक्षक के साथ धक्का-मुक्की भी की. लोगों ने प्राचार्य से आरोपी शिक्षक को हटाने की मांग की है. सिंदरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने पत्रकारों से कहा कि पीड़िता से शिक्षक के खिलाफ जो आवेदन मिला है, उसकी जांच करायी जा रही है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी. पीड़िता को न्याय मिलेगा.

कॉलेज प्रशासन ने बनायी जांच कमेटी

परिजनों के हंगामे के बाद प्राचार्य ने घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है. वहीं पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. सिंदरी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके पाठक ने पत्रकारों से कहा कि मामला संज्ञान में आया है. जांच टीम गठित कर दी गयी है. टीम में डॉ अनुराधा दास, डॉ सुनीता जायसवाल, डॉ शर्मिष्ठा आचार्या, डॉ नीतू गौरव और शिवेश शंकर झा शामिल किये गये हैं. टीम दोनों पक्षों से पूछताछ कर जो रिपोर्ट देगी, उसे विश्वविद्यालय को सौंपा जायेगा. इधर, आरोपी प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र यादव ने कहा कि उन पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. उन्हें फंसाया जा रहा है. प्राचार्य की उपस्थिति में मारपीट की गयी और धमकी दी गयी. वह इससे आहत हैं. डॉ यादव ने कहा कि मामले की शिकायत पुलिस से करेंगे. वहीं, थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि गुरुवार को दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया है. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Also Read: जमशेदपुर : टीएसडीपीएल को 246 करोड़ रुपये का मुनाफा, 20 प्रतिशत बोनस व अतिरिक्त राशि की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें