28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के सरकारी स्कूलों में कागजों पर चल रहीं स्मार्ट क्लास, कहीं उपकरण खराब हैं, तो कहीं इंस्ट्रक्टर ही नहीं

कमरे के अभाव में क्लास का संचालन नहीं: उत्क्रमित उच्च विद्यालय पाथुरिया में कमरों के अभाव में स्मार्ट क्लास का संचालन नहीं हो पा रहा है. प्रधानाध्यापक अशरफ अंसारी ने बताया कि स्मार्ट क्लास के लिए जियाउल रहमान अंसारी को एक्स्ट्रा मार्क्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बहाल किया गया है

धनबाद, मनोज रवानी : बच्चों को अत्याधुनिक शिक्षा से जोड़कर पढ़ाई को रोचक बनाने के उद्देश्य से जिले के करीब 200 विद्यालयों में आइसीटी लैब खोली गयी हैं. विभिन्न स्कूलों में स्थापित ये स्मार्ट क्लास कागजों पर चल रही हैं. हकीकत बयां करती इन आइसीटी लैबों के संचालन पर हर माह लाखों रुपये खर्च होते हैं. बावजूद कहीं उपकरण खराब हैं, तो कहीं इंस्ट्रक्टर नहीं हैं. आइसीटी लैब का संचालन नहीं होने से स्मार्ट क्लास का लाभ बच्चों को नहीं मिल पा रहा है. मंगलवार को प्रभात खबर की टीम ने अलग-अलग विद्यालयों में संचालित हो रही आइसीटी लैब का जायजा लिया. कहीं लैब इंस्टॉल कर छोड़ दिया गया है, कहीं बोर्ड खराब पड़े हैं, तो कहीं इंस्ट्रक्टर नहीं होने के कारण लैब में ताला लगा हुआ है.

उत्क्रमित उच्च विद्यालय पाथुरिया

कमरे के अभाव में क्लास का संचालन नहीं: उत्क्रमित उच्च विद्यालय पाथुरिया में कमरों के अभाव में स्मार्ट क्लास का संचालन नहीं हो पा रहा है. प्रधानाध्यापक अशरफ अंसारी ने बताया कि स्मार्ट क्लास के लिए जियाउल रहमान अंसारी को एक्स्ट्रा मार्क्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बहाल किया गया है. पहले वर्ग नवम से दशम के लिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गयी थी. फिर वर्ग छठी से 10वीं तक के लिए अलग स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गयी है. विभाग ने दो स्मार्ट क्लास मुहैया करायी है, परंतु कमरे के अभाव में संचालन नहीं हो रहा है.

उत्क्रमित उवि जमडीहा बोर्ड में आ रहा करंट, इसलिए है बंद

स्विच बोर्ड में करंट आने की वजह से उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमडीहा की स्मार्ट क्लास व लैब का संचालन नहीं हो रहा है. प्रधानाध्यापक अजय कुमार महतो ने बताया कि स्मार्ट क्लास का नियमित संचालन हो रहा था. बोर्ड में करंट आ-जा रहा है. इस कारण कक्षाओं का संचालन बाधित है. इसके लिए एक्स्ट्रा मार्क्स प्राइवेट लिमिटेड को सूचना दे दी गयी है. कंपनी के अभियंता के आने के बाद इसे दुरुस्त किया जायेगा.

राजकीयकृत लक्ष्मीनारायण विद्या मंदिर उच्च विद्यालय धनसार

राजकीयकृत लक्ष्मीनारायण विद्या मंदिर उच्च विद्यालय धनसार में आइसीटी लैब स्थापित है. विद्यालय के नये भवन के दूसरे तल्ले पर स्थापित लैब में प्रभात खबर की टीम पहुंची तो लैब में ताला लगा हुआ था. पता चला कि इंस्ट्रक्टर नहीं होने के कारण लैब पिछले कई दिनों से बंद है. कमरे में रखे गये 10 मॉनिटर में से आठ की सीपीयू तक नहीं है. कंप्यूटर टेबल भी पूरी तरह जाम है. कंप्यूटर चालू करने का प्रयास किया गया, तो यह चालू नहीं हो रहा था. पता चला कि वह सीपीयू भी खराब है.

Also Read: चतरा पुलिस रात में गश्ती के बजाय ट्रकों से करती है अवैध वसूली, एसपी ने जांच करने का दिया आदेश

बालिका उवि गोमो : नहीं हुआ सॉफ्टवेयर इंस्टॉल

बालिका उच्च विद्यालय गोमो में 351 छात्राएं नामांकित हैं. दो स्मार्ट क्लास में से एक में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं है. दूसरे में इंस्टॉल किया हुआ के-क्लास नामक सॉफ्टवेयर एक्सपायर्ड बता रहा है. इस कारण शिक्षक यू-ट्यूब के माध्यम से स्मार्ट क्लास संचालित करते हैं.

तोपचांची टीएपी प्लस टू उवि : नहीं हैं इंस्ट्रक्टर

तोपचांची के टीएपी प्लस टू उच्च विद्यालय में लैब बंद है. प्रभारी प्राचार्य राजेश ने बताया कि पुरानी एजेंसी की सेवा समाप्त हो जाने के बाद नयी एजेंसी ने विद्यालय के दो कमरों में स्मार्ट क्लास के लिए प्रोजेक्टर, बैटरी, साउंड सिस्टम आदि लगाये थे. उसके बाद आज तक इसे चलाया नहीं गया है. एजेंसी के लोगों ने ना शिक्षक भेजा और ना चलाकर दिखाया.

आइसीटी लैब व स्मार्ट क्लास संचालन के लिए इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति मुख्यालय से हो रही है. जहां इंस्ट्रक्टर नहीं हैं, वहां जल्द ही मिल जायेंगे. छोटी खराबी आने पर जानकारी मिलने के बाद उसे दुरुस्त कराया जाता है. लक्ष्मी नारायण विद्या मंदिर की लैब नये भवन में शिफ्ट की गयी है. बाकी सामान दूसरे भवन में रखा होगा.

-भूतनाथ रजवार, जिला शिक्षा पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें