16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद से रक्सौल के लिए 15 और 17 को चलेगी स्पेशल ट्रेन, 22 साधारण कोच के साथ होगी रवाना

आखिरकार धनबाद को एक स्पेशल ट्रेन मिल गयी है. धनबाद से रक्सौल तक के लिए दो फेरा ट्रेन चलाने की घोषणा बुधवार को रेलवे की ओर से की गयी है. धनबाद से रक्सौल के लिए 15 व 17 नवंबर को ट्रेन रवाना होगी.

संवाददाता, धनबाद : आखिरकार धनबाद को एक स्पेशल ट्रेन मिल गयी है. धनबाद से रक्सौल तक के लिए दो फेरा ट्रेन चलाने की घोषणा बुधवार को रेलवे की ओर से की गयी है. धनबाद से रक्सौल के लिए 15 व 17 नवंबर को ट्रेन रवाना होगी. वापसी में रक्सौल-धनबाद एक्सप्रेस 15 व 17 नवंबर को चलेगी. ट्रेन संख्या 03301 और 03302 धनबाद-रक्सौल-धनबाद अनारक्षित स्पेशल झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते के रास्ते चलेगी. इसमें साधारण श्रेणी के 22 कोच रहेंगे. ऐसे में लोग जनरल टिकट के साथ यात्रा कर पायेंगे. ट्रेन संख्या 03301 धनबाद से ट्रेन सुबह 4.10 बजे खुलकर शाम 04.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 03302 रक्सौल-धनबाद स्पेशल रक्सौल से उसी दिन रात 80.00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 09.00 बजे धनबाद पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन  

प्रधानखंटा, बराकर, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बैरगनियां, घोड़ासहन में रूकेगी.

एर्नाकूलम-धनबाद स्पेशल ट्रेन के रैक का होगा इस्तेमाल  

10 नवंबर को एर्नाकूलम से धनबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी. 06077 एर्नाकूलम-धनबाद स्पेशल ट्रेन एर्नाकूलम से रात 11:55 पर चलेगी. 12 नवंबर की देर रात 11:00 बजे धनबाद आयेगी. इस ट्रेन से धनबाद के साथ गिरिडीह, जामताड़ा, बोकारो के साथ संताल के यात्री और कामगार भी दक्षिण भारत से लौट सकेंगे. एर्नाकूलम धनबाद स्पेशल ट्रेन में 22 जनरल कोच के साथ चलना है. इसी कोच का इस्तेमाल धनबाद-रक्सौल पूजा स्पेशल के लिए किया जायेगा.

Also Read: धनबाद : 15 नवंबर से चलेगा ‘आपकी योजना, आपकी सरकार’ अभियान, जिला प्रशासन ने तेज की तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें