17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड न्यूज : दुमका शहर की 252 कैमरे से हो रही निगरानी, अब अपराध नियंत्रण में होगी आसानी

झारखंड की उपराजधानी दुमका शहर अब सीसीटीवी कैमरे की जद में है. शहर के विभिन्न स्थानों पर 252 कैमरे लगाये गये हैं. सीसीटीवी कैमरे लग जाने से अब अपराध नियंत्रण में आसानी होगी. इस नियंत्रण कक्ष का विधायक बसंत सोरेन ने उद्घाटन किया.

Jharkhand News: झारखंड की उपराजधानी दुमका की निगहबानी बेहद उच्च क्षमता वाले 252 सीसीटीवी कैमरे से होने लगी है. स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कुछ दिनों से शहरी क्षेत्र में लगातार गड़बड़ियां हो रही थी. वारदातों को अंजाम देकर लोग बच निकलते थे, लेकिन अब सीसीटीवी के चालू हो जाने से पुलिस को अपराध पर नियंत्रण करने में आसानी होगी. पुलिस भी हर गतिविधि पर नजर रख सकेगी. सीसीटीवी कैमरे की जद में आने का डर भी अपराधियों पर रहेगा.

सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी महत्वपूर्ण

विधायक ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी महत्वपूर्ण है. अब 252 कैमरों के बीच पूरा शहर है. लोग भयमुक्त माहौल में रहें, इसके लिए पुलिस को और काम करने की जरूरत है. कहा कि कैमरा लग जाने के बाद अब पुलिस के साथ आम जनता को काफी सुविधा होगी. अपराधी आसानी से भाग नहीं पायेंगे. संबंधित विभाग कैमरों की माॅनीटरिंग करेगा.

Also Read: झारखंड : मुंबई से गिरफ्तार गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को जल्द लाया जाएगा रांची, खुलेंगे कई राज

पहले भी लगे थे कैमरे, पर रख-रखाव के अभाव में तोड़ा दम

उल्लेखनीय है कि नगर परिषद द्वारा पुलिस महकमे की सहूलियत के लिए पहली बार इतनी बड़ी तादाद में और ऐसी उच्च क्षमता के कैमरे लगाये गये हैं. तकरीबन सात साल पहले डाॅ लोइस मरांडी ने 38 स्थानों पर कैमरे लगवाये थे, लेकिन पुलिस उसका मेंटेनेंस नहीं करा पायी थी. देखरेख के अभाव में सभी ने दम तोड़ दिया. इस वजह से वारदात के बाद अपराधी आसानी से निकलकर भाग जाते थे और अनुंसधान के लिए पुलिस को निजी कैमरों की मदद लेनी पड़ती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें