बासुकिनाथ, आदित्यनाथ पत्रलेख: राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के 13वें दिन रविवार को बाबा फौजदारीनाथ के जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. 3:30 बजे सुबह से ही मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट एवं मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 55 हजार कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ का जलार्पण कर सुख समृद्धि की कामना की. दिनभर मंदिर परिसर बोल बम व बाबा के जयकारों से गूंजता रहा. मंदिर प्रांगण में कतारबद्ध होकर महिला पुरुष कांवरियों ने जलाभिषेक किया. राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2023 के दौरान बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सुरक्षा को लेकर संथाल परगना आयुक्त लालचंद डाडेल ने मेला क्षेत्र एवं रुट लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान दूसरी सोमवारी को लेकर की गयी तैयारी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
देखते ही बन रही है भक्ति
कांवरियों के श्रद्धा, भक्ति व आस्था देखते ही बन रही थी. सुरक्षा व्यवस्था के बीच भक्त जलार्पण कर रहे हैं. कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीएसपी विजय कुमार, नपं प्रशासक आशीष कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष ओझा तीन बजे सुबह मंदिर पहुंचे. सरकारी पूजा के बाद मंदिर का पट कांवरियों के लिए खोल दिया गया. मेला व्यवस्था में दिनभर जुटे रहे. कांवरियों की कतार संस्कार मंडप, क्यू कॉम्पलेक्स व शिवगंगा तक जा पहुंची. श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए वर्षा, धूप आदि से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा शेड की व्यवस्था की गई है.
बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे मेला क्षेत्र में अधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति है।
मंदिर परिसर में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से पूरे मेला क्षेत्र का जायजा लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। pic.twitter.com/1679XmxDlo— DC_Dumka (@DumkaDc) July 15, 2023
जलार्पण काउंटर पर 9000 ने किया जलाभिषेक
कतार में कांवरियों के घुसपैठ को लेकर लोगों के बीच नोंक-झोंक भी होती रही. मंदिर निकास द्वार के बगल में काउंटर है, जिसमें करीब 9 हजार महिला-पुरुष कांवरियों ने जल डाला. आपको बता दें कि जलार्पण काउंटर में डाले गए गंगाजल सीधे गर्भगृह में बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर पाइप द्वारा गिरता है. इस व्यवस्था को श्रद्धालु इंटरनेट जलार्पण कहते हैं. काउंटर पर आठ एलईडी टीवी लगाया गया है. इसमें भोलेनाथ के शिवलिंग का दर्शन होते हैं.
राजकीय श्रावणी मेला 2023 के दौरान बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के आवासन के लिए बेहतरीन व्यवस्था की गयी है। निःशुल्क टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के आवासन सहित पेयजल एवं जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध है।@HemantSorenJMM #बासुकीनाथ_धाम pic.twitter.com/ZWQjYFGqaE
— DC_Dumka (@DumkaDc) July 14, 2023
मंदिर में दो घंटा अरघा लगा
मंदिर में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए सुगमतापूर्वक जलार्पण के लिए मंदिर प्रबंधन ने रविवार को मंदिर गर्भगृह गेट पर अरघा लगाया. अधिकारी कांवरियों को कतारबद्ध अरघा में जलार्पण कराने लगे. मंदिर कार्यालय के सामने शीघ्रदर्शनम के टोकन बिक्री पर रोक लगा दिया. शीघ्रदर्शनम काउंटर पर टोकन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी. लोगों ने बताया कि करीब दो बजे अरघा लगा और करीब दो घंटे के बाद 4.10 बजे मंदिर प्रबंधन द्वारा अरघा हटा लिया गया. गर्भगृह में स्पर्श जलार्पण पूजा शुरू हुआ, पंडा पुरोहितों ने बताया कि भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन केवल सोमवार व मंगलवार को अरघा लगाये.
Also Read: Shravani Mela 2023: देवघर में दूसरी सोमवारी के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
4,100 कांवरियों ने किया शीघ्रदर्शनम
मंदिर कार्यालय के अनुसार रविवार को सबसे ज्यादा 4,100 कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम व्यवस्था का लाभ उठाया. इस व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं ने मंदिर कार्यालय से 300 रुपये का रसीद कटाकर टोकन प्राप्त किया. टोकन रसीद से श्रद्धालुओं को सिंह दरवाजे से मंदिर प्रांगण में प्रवेश कराया गया. इससे शिव मंदिर न्यास समिति को 12 लाख 30 हजार रुपये प्राप्त हुए. अन्य श्रोतों से 20, 707 रुपये की आमदनी हुई. शिव मंदिर न्यास समिति के रविवार को 10 ग्राम चांदी के 2 सिक्के की बिक्री हुई. मंदिर कार्यालय से कांवरिया प्रसाद स्वरूप भोलेनाथ की आकृति के चांदी के सिक्के पूजन हेतु प्रसाद स्वरूप घर ले जाते हैं.
Also Read: श्रावणी मेला : बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में 45 हजार कांवरियों ने किया जलाभिषेक
कोलकता के कांवरिया मंडली ने की भव्य आरती
बासुकिनाथ में फौजदारी बाबा के दरबार में रविवार को कोलकता के कांवरिया मंडली ने मंदिर परिसर में भव्य आरती की. भोलेनाथ के भक्ति में नाचते-गाते आरती का परिक्रमा कर गीत गाये. भक्त रामजी अग्रवाल, दीपक कुमार, सोनू कुमार, मनीष कुमार आदि ने बताया कि नौ वर्षों से सावन में बासुकिनाथ बाबा का जलार्पण के लिए आते रहे हैं. उतरवाहिणी गंगाजी में जल भरने के बाद पहले बाबा बैद्यनाथ की पूजा किये उसके बाद बासुकिनाथ बाबा के पास पहुंचे हैं. भोलेनाथ से अरजी लगाने कोलकता से भक्तों की मंडली पहुंचे हैं. फौजदारी बाबा का पूजा आरती कर मन को बड़ा सुकून मिलता है.
संथाल परगना आयुक्त लालचंद डाडेल ने किया निरीक्षण
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2023 के दौरान बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सुरक्षा को लेकर संथाल परगना आयुक्त लालचंद डाडेल ने मेला क्षेत्र एवं रुट लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. आयुक्त ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों को पूरी तत्परता के साथ अपने कर्तव्य स्थल पर रहने का निर्देश दिया.
श्रद्धालुओं को नहीं हो कोई परेशानी
संथाल परगना आयुक्त लालचंद डाडेल ने कहा कि बासुकिनाथ आने वाले देवतुल्य श्रद्धालु सुगमतापूर्वक जलार्पण कर सकें. इसे सुनिश्चित किया जाए. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो. बासुकिनाथ में की गयी व्यवस्था की चर्चा वे घर जाने के बाद भी करें. इसे सभी को मिलकर सुनिश्चित करने की आवश्यकता है.
दूसरी सोमवारी को लेकर दिए निर्देश
संथाल परगना आयुक्त लालचंद डाडेल ने कहा कि सावन की सोमवारी को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बासुकिनाथ पहुंचते हैं. दूसरी सोमवारी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने मंदिर कार्यालय से सीसीटीवी के माध्यम से गर्भ गृह तथा रुट लाइन का भी अवलोकन किया एव आवश्यक निर्देश दिए.
सावन की सोमवारी को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बासुकिनाथ पहुंचते हैं. दूसरी सोमवारी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए.
लालचंद डाडेल, आयुक्त, संथाल परगना
Also Read: Shravani Mela 2023: शिवमय है बाबा बासुकिनाथ की नगरी, 42 हजार से अधिक कांवरियों ने किया जलाभिषेक
श्रावणी मेले की ये हैं खास बातें
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के 13वें दिन रविवार को 55000 कांवरियों ने किया जलाभिषेक
बासुकिनाथ मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट एवं मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा
बोल बम के जयकारों से गूंजता रहा बाबा बासुकिनाथ का मंदिर
श्रावणी मेले को लेकर सुरक्षा के थे कड़े प्रबंध
सरकारी पूजा के बाद मंदिर का पट कांवरियों के लिए खोल दिया गया
संथाल परगना आयुक्त लालचंद डाडेल ने मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण
संथाल परगना आयुक्त लालचंद डाडेल ने दूसरी सोमवारी को लेकर दिया निर्देश
जलार्पण काउंटर पर 9000 कांवरियों ने किया जलाभिषेक
सुगम जलार्पण के लिए मंदिर प्रबंधन ने मंदिर गर्भगृह गेट पर अरघा लगाया
रविवार को सबसे अधिक 4,100 कांवरियों ने किया शीघ्रदर्शनम
मंदिर कार्यालय से 300 रुपये का रसीद कटाकर लिया शीघ्रदर्शनम का टोकन
शिव मंदिर न्यास समिति को 12 लाख 30 हजार रुपये की हुई आमदनी
कोलकता के कांवरिया मंडली ने मंदिर परिसर में भव्य आरती की
चौथे दिन 41 हजार कांवरियों ने किया था जलाभिषेक
राजकीय श्रावणी मेले के चौथे दिन बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. शिव के सावन में भक्ति का अद्भुत संगम चहूं ओर दिख रहा है. सुबह 2:55 बजे बाबा बासुकिनाथ के गर्भगृह का पट खोला गया. तीन बजे भोर से ही मंदिर प्रांगण में कांवरियों की भीड़ लगी रही. सरकारी पूजा के बाद गर्भगृह का पट कांवरियों के जलार्पण के लिए खोल दिया गया. 4:06 बजे बाबा फौजदारीनाथ पर देवतुल्य श्रद्धालुओं ने जलार्पण करना शुरू किया. बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में 41 हजार कांवरियों ने जलाभिषेक किया.
सुख-समृद्धि की कर रहे थे कामना
कतारबद्ध होकर महिला-पुरुष कांवरियों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. उमसभरी गर्मी और धूप-छांव के बीच शिवभक्त कांवरिया मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ की भक्ति में पसीने से तर बतर होकर नाच-गा रहे थे. मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गुंजायमान रहा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार सैकड़ों कांवरियों ने जलार्पण काउंटर पर भी जल डाला. श्रद्धालु एलसीडी में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का दर्शन कर काउंटर पर जल डाला. यह गंगाजल पाइपलाइन द्वारा सीधे बाबा के शिवलिंग पर गिरता है. शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत शुक्रवार को 898 श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारीनाथ की सुलभ जलार्पण किया. इस व्यवस्था के तहत मंदिर न्यास समिति को 2 लाख 69 हजार 400 रुपये की आमदनी हुई. इसके तहत कांवरियों को मंदिर कार्यालय से 300 रुपये का कूपन कटाना पड़ता है. मंदिर सिंह द्वार से उक्त श्रद्धालु को मंदिर प्रांगण में प्रवेश मिलता है. मंदिर प्रांगण स्थित विशेष द्वार से श्रद्धालु मंदिर गर्भगृह में प्रवेश कर जलार्पण करते हैं. मंदिर प्रबंधन के अनुसार इस व्यवस्था से कांवरिया खुश हैं.