23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका के शिकारीपाड़ा में एक युवक से वसूली का Video Viral, साइबर सेल के सहायक पुलिस आनंद नपे

दुमका के शिकारीपाड़ा में जबरन एक युवक को साइबर क्रिमिनल्स के आरोप में फंसाने के नाम पर रुपये की वसूली करने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होते ही इस मामले में संलिप्त साइबर सेल के सहायक पुलिस कर्मी आनंद कुमार नप गये. इन्हें हटाते हुए एसपी से कार्रवाई की अनुशंसा की गयी.

Jharkhand News: अभी तक साइबर अपराधी लोगों को झांसे में लेकर गाढ़ी कमाई लूटा करते थे. लेकिन, अब अपराधियों पर नकेल कसने वाली पुलिस ही लोगों को साइबर अपराधी बनाकर रिहा करने के एवज में उगाही पर उतर आयी है. साइबर सेल में तैनात सहायक पुलिस आनंद कुमार ने दुमका स्थित शिकारीपाड़ा के एक युवक को साइबर अपराधी बनाकर पहले सेल में डाला और फिर छोड़ने के एवज में 75 हजार रुपये भी ले लिया. बुधवार की देर शाम लेनदेन का वीडियो वायरल होने के बाद आनंद को तत्काल सेल से हटाकर जांच शुरू कर दी गई है.

क्या है पूरा मामला

साइबर अपराधी बनाने के नाम पर जिस व्यक्ति से 75 हजार रुपया लिया गया है, वह शिकारीपाड़ा के द्वारपहाड़ी गांव का अली हुसैन है. अली ने बताया कि वह बीआरओ के तहत हिमाचल प्रदेश में काम करता है. कुछ दिन पहले घर आये, तो दांत में दर्द हुआ. डॉक्टर के पास गये तो उन्होंने दांत उखाड़ दिया. फिर से दर्द उठने पर 15 सितंबर को डॉक्टर के पास फिर से जांच कराने के लिये गये, तो उन्होंने दवा दी और कहा कि खाली पेट दवा नहीं खाना है. घर जाने के क्रम में कुरूवा में एक होटल में खाना खा रहे थे. खाना शुरू ही किया था कि तभी पुलिस की जीप से तीन लोग सादे लिबास में आये और हाथ पकड़ लिया. कहा कि साइबर अपराध करता है. तुम्हारी लंबे समय स से तलाश थी.

पुलिस के रुपये लेन-देन का वीडियो हुआ वायरल

जब पुलिस जवानों को युवक ने सारी बात बतायी और दवा का पर्चा दिखाया, तो कुछ सुना ही नहीं गया. विरोध किया तो पीटने की धमकी दी गयी. डर के कारण उनके साथ चले गये. तीनों ने सीधे साइबर सेल में डाल दिया. एक सिपाही ने कहा कि अपराधी बनने से बचना चाहते हो, तो डेढ़ लाख रुपया देना होगा. वरना झूठे केस में फंसा देंगे. शाम तक युवक को बंद रखा. किसी तरह से 75 हजार देने की बात पर तैयार किया. घर के लोगों से बात की और किसी तरह से ससुर ने आकर सारे रुपये की व्यवस्था की. रुपये मिलने के बाद युवक को देर शाम को छोड़ा गया, लेकिन रुपये के लेन-देन करने का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया.

Also Read: झारखंड में नहीं थम रहा Cyber Fraud, आर्मी जवान बनकर कोडरमा में पैथोलॉजी संचालक से की ठगी

साइबर सेल के सहायक पुलिस आनंद को हटाया

इस संबंध में साइबर सेल डीएसपी शिवेंद्र ने कहा कि साइबर अपराधी बनाने के नाम पर पैसे लेने का एक वीडियो वायरल होने के बाद सेल में तैनात सहायक पुलिस आनंद को हटाते हुए एसपी से कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. जांच कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि सहायक पुलिस के साथ और दो कौन लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें