एनआईटी कालीकट से करें एमबीए
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), कालीकट.
कोर्स : एमबीए प्रोग्राम (शैक्षणिक सत्र 2024-26) – ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट/ ऑपरेशंस मैनेजमेंट/ फाइनेंस मैनेजमेंट/ मार्केटिंग मैनेजमेंट/ बिजनेस एनालिटिक्स एंड सिस्टम में स्पेशलाइजेशन के साथ.
योग्यता : मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में फुल टाइम बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : कैट स्कोर, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://nitc.ac.in/custom-pages/mba-admissions-2024-26
फंडामेंटल्स ऑफ फिल्म डायरेक्शन में करें शॉर्ट टर्म कोर्स
संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान
(एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : फंडामेंटल्स ऑफ फिल्म डायरेक्शन में ऑनलाइन कोर्स. इस शॉर्ट टर्म कोर्स का संचालन एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत 22 से 26 अप्रैल, 2024 तक ऑनलाइन किया जायेगा. क्लासेस गूगल क्लासरूम एवं गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम से ली जायेंगी.
योग्यता : बारहवीं पास अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी की आयु 1 अप्रैल, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 4 अप्रैल, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ftii.ac.in/p/ftii-online-1/fundamentals-of-film-direction-from-22-to-26-april-2024-online
अप्लाइड मैथमेटिक्स से पीएचडी करने का मौका
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ अप्लाइड मैथमेटिक्स, कॉलेज ऑफ साइंस, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : अप्लाइड मैथमेटिक्स में पीएचडी प्रोग्राम-मार्च 2024.
योग्यता : मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. नेट/ सेट/ स्लेट/ गेट अथवा एमफिल/ एमटेक/ एमडी/ एमई/ एमफार्मा अथवा समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के बिना सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 28 मार्च, 2024.
विवरण देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/PhD-Apl-Math-2024.pdf
करें एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट में पीजीडीएम
संस्थान : आईसीएआर-नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट, राजेंद्रनगर, हैदराबाद.
कोर्स : पीजीडीएम (एग्री बिजनेस मैनेजमेंट) 2024-26 बैच.
योग्यता : एग्रीकल्चर, एग्री बिजनेस मैनेजमेंट/ कमर्शियल एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चरल मार्केटिंग एवं कोऑपरेशन, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी, डेयरी साइंस/ टेक्नोलॉजी, फिशरीज, फूड टेक्नोलॉजी/ फूड प्रोसेस इंजीनियरिंग, फॉरेस्ट्री, हॉर्टिकल्चर, सेरीकल्चर, वेटरनरी साइंस, होम साइंस/ कम्युनिटी साइंस एवं एग्रीकल्चरल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में से किसी एक विषय में चार वर्षीय बैचलर डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी ने शैक्षणिक योग्यता (दसवीं, बारहवीं एवं यूजी) में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों.
प्रवेश : कैट 2023/ सीमैट 2024 स्कोर, एनालिटिकल राइटिंग स्किल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू एवं अकादमिक स्कोर के लिए तय वेटेज के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2024.
विवरण देखें : https://naarm.org.in/abm24/index.php