21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Admission Notification 2024 : आईआईटी धनबाद समेत कई संस्थानों में है दाखिले का मौका, जानें कोर्स के बारे में

देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें कहां किन कोर्सेज में है एडमिशन का मौका...

Admission Notification 2024 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, धनबाद एवं भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे समेत देश के कई संस्थानों में विभिन्न कोर्सेज मे प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जानें कोर्सेज के बारे में…

स्क्रीन एक्टिंग के फाउंडेशन कोर्स में लें प्रवेश

संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : फाउंडेशन कोर्स इन स्क्रीन एक्टिंग. इस कोर्स का संचालन एफटीआईआई, पुणे के एसोसिएशन से 22 जुलाई से 12 अक्तूबर, 2024 तक स्कूल ऑफ फाइन एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स, स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी कैंपस, नांदेड़ में किया जायेगा. कोर्स की कुल फीस 80,000 रुपये है. कुल सीटों की संख्या 24 है और कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होंगी. कोर्स का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी है.
योग्यता : अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है और 1 जुलाई, 2024 को आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
प्रवेश : पहले आएं पहले पाएं आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 25 जून, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/foundation-course-in-screen-acting-on-srtm-university-campus-nanded-22nd-july-to-12th-october-2024

आईआईटी धनबाद में एमटेक के लिए आवेदन शुरू

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंडियन स्कूल ऑफ माइंस), धनबाद.
कोर्स : तीन वर्षीय एमटेक प्रोग्राम – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (पावर सिस्टम इंजीनियरिंग/ पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल ड्राइव्स में स्पेशलाइजेशन के साथ) एवं मेकेनिकल इंजीनियरिंग में. इस प्रोग्राम की कक्षाएं नयी दिल्ली एवं कोलकाता में संचालित होंगी.
योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में एमटेक के लिए मेकेनिकल इंजीनियरिंग/प्रोडक्शन/ मैन्युफैक्चरिंग/ ऑटोमोबाइल/ एयरोनॉटिकल/ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग या संबंधित विषय में बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए. अन्य विषय एवं स्पेशलाइजेशन के लिए जरूरी योग्यता जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : गेट / लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 12 जुलाई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://admission.iitism.ac.in/index.php/admission/thyrmtech/add_thyrmtech/information_brochure

नैनोसाइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी में पीएचडी के लिए करें आवेदन

संस्थान : सेंटर फॉर रिसर्च इन नैनोसाइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : पीएचडी प्रोग्राम 2024- नैनोसाइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी से संबंधित विषयों में.
योग्यता : फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस एवं लाइफ/बायो साइंस में मास्टर्स करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 28 जून, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/CRNN_PhD_RET_2024.pdf

फाइनेंशियल मैनेजमेंट में एमबीए करने का मौका

संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : एमबीए (फाइनेंशियल मैनेजमेंट) प्रोग्राम (सत्र 2024-26). यह दो वर्षीय डिग्री कोर्स है, जिसमें सीटों की संख्या 38 है.
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट्स/साइंस/ कॉमर्स/ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ऑनर्स डिग्री अथवा इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ मेडिकल साइंस/ लॉ/प्रोफेशनल कोर्स में बैचलर डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही कैट 2023 या मैट अप्रैल 2023 से मार्च 2024 में से कोई एक स्कोर होना चाहिए.
प्रवेश : पिछले अकादमिक प्रदर्शन, कैट या मैट स्कोर, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू, कार्यानुभव के लिए तय अंकों के आधार पर प्रवेश सूची बनायी जायेगी.
कैसे करें आवेदन : प्रवेश के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म और प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर लें और निर्धारित प्रारूप में कोऑर्डिनेटर, एमबीए इन फाइनेंस, कलकत्ता यूनिवर्सिटी को भेजें. अधिक जानकारी के लिए प्रॉस्पेक्टस देखें.
अंतिम तिथि : 14 जून, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/MBA-FM-2024-26-Extended-Date.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें