Admission Alert 2024 : नयी दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया एनवायर्नमेंटल हेल्थ रिस्क एंड सेफ्टी मैनेजमेंट में एमटेक एवं योग स्टडीज के सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश का मौका दे रहा है. वहीं कलकत्ता विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ लॉ में एलएलएम, एमएससी एवं एमए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आईआईएसडब्ल्यूबीएम) ग्रेजुएट युवाओं को ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए करने का मौका दे रहा है.
एनवायर्नमेंटल हेल्थ रिस्क एंड सेफ्टी मैनेजमेंट में करें एमटेक
संस्थान : फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नयी दिल्ली.
कोर्स : एनवायर्नमेंटल हेल्थ रिस्क एंड सेफ्टी मैनेजमेंट में एमटेक प्रोग्राम (सत्र 2024-25). कोर्स की कुल 30 सीटें हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस 700 रुपये एवं कोर्स की वार्षिक फीस 45,275 है.
योग्यता : यूजीसी/ एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एनवार्यनमेंटल स्टडीज/ एनवायर्नमेंटल साइंस में एमएससी/ किसी भी ब्रांच में बीटेक/ बीई/ बी प्लानिंग की डिग्री कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में होना चाहिए.
प्रवेश : एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट jmicoe.in से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 27 अक्तूबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.us-east-1.amazonaws.com/jmicoe.in/pdf25/M92%20ADMISSION%20NOTICE%202024-25.pdf
योग स्टडीज के सर्टिफिकेट कोर्स में लें प्रवेश
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ संस्कृत, फैक्ल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड लैंग्वेज, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नयी दिल्ली.
कोर्स : सर्टिफिकेट कोर्स इन योग स्टडीज. दो सेमेस्टर वाले इस कोर्स की कुल 30 सीटें हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस 500 रुपये है और प्रोग्राम फीस प्रति सेमेस्टर 10,000 रुपये है/
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से किसी भी डिसिप्लिन में बारहवीं पास अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : एंट्रेस टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा. 100 अंक के इस टेस्ट में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. ये प्रश्न योग पर केंद्रित जनरल नॉलेज, अष्टांग योग एवं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रित होंगे. पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट jmicoe.in से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 27 अक्तूबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.us-east-1.amazonaws.com/jmicoe.in/pdf25/C16%20ADMISSION%20NOTICE%202024-25.pdf
एलएलएम, एमएससी एवं एमए प्रोग्राम में प्रवेश का मौका
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ लॉ, कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : एलएलएम/एमएससी/एमए ह्यूमन राइट्स में (सत्र 2024-25).
योग्यता : बीएससी/ बीए/ बीकॉम ऑनर्स, पांच वर्षीय बीए एलएलबी/ तीन वर्षीय एलएलबी/ किसी भी प्रोफेशनल कोर्स की चार या पांच वर्षीय बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : एंट्रेस टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. यह टेस्ट 2 घंटे की अवधि का होगा, जिसमें ग्रुप ए में ह्यूमन राइट्स लॉ एवं ग्रुप बी में ह्यूमन राइट्स एंथ्रोपोलॉजी/ सोशियोलॉजी पर केंद्रित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट की अवधि 2 घंटे होगी और आयोजन 1 दिसंबर, 2024 को होगा.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन की शुरुआत 25 अक्तूबर से होगी.
अंतिम तिथि : 8 नवंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/LLM-MSC-MA-HR-2024.pdf
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए के लिए करें आवेदन
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आईआईएसडब्ल्यूबीएम), कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एचआरएम) में एमबीए प्रोग्राम (सत्र 2025-27).
योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में ऑनर्स/ मेजर बैचलर डिग्री- आर्ट्स/ साइंस/ कॉमर्स अथवा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ लॉ आदि में बैचलर डिग्री अथवा इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ मेडिकल साइंस में बैचलर डिग्री अथवा अन्य प्रोफेशनल कोर्स की योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : अभ्यर्थी कैट एवं आईआईएसडब्ल्यूबीएम के माध्यम से अलग से आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध है, आप उसका प्रिंट लेकर निर्धारित प्रारूप में भरकर नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेज सकते हैं.
अंतिम तिथि : 17 दिसंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iiswbm.edu/wp-content/uploads/2020/12/mba_hrm_admission_brochure-compressed.pdf
यह भी पढ़ें : Weekly Current Affairs 2024 : पढ़ें 17 से 23 अक्तूबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें : Career story: एनर्जी मैनेजमेंट करियर में ऐसे बढ़ें आगे