Admission Alert 2024 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड इंटरनेशनल बिजनेस के पीजीसीएम, कलकत्ता विश्वविद्यालय एमबीए, आईआईएसडब्ल्यूबीएम एमबीए प्रोग्राम एवं जादवपुर यूनिवर्सिटी पीएचडी (साइंस) प्रोग्राम में प्रवेश का मौका दे रहा है. आप अपनी योग्यता के अनुसार अपनी पसंद के कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इंटरनेशनल बिजनेस के पीजीसीएम कोर्स में लें प्रवेश
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), नयी दिल्ली.
कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन मैनेजमेंट- (इंटरनेशनल बिजनेस) प्रोग्राम (पीजीसीएम-आईबी). वर्ष 2025-26 में संचालित होने वाले इस कोर्स की अवधि 12 माह है.
योग्यता : अभ्यर्थी के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में बैचलर डिग्री की योग्यता आवश्यक है. यह प्रोग्राम वर्किंग प्रोफेशनल्स एवं स्व-रोजगार करने वालों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
आवेदन शुल्क : आवेदन शुल्क के तौर पर 1500 रुपये ( अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 750) रुपये का भुगतान करना होगा.
अंतिम तिथि : 20 दिसंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://docs.iift.ac.in/pilotweb/pgcmib/brochure.pdf
एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए करें आवेदन
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) 2025-27.यह दो वर्षीय फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ऑनर्स या इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी/मेडिकल साइंस में बैचलर डिग्री/प्रोफेशनल कोर्स/या समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास कैट/ मैट/ एक्समैट/ जेईईमैट में 50 प्रतिशत स्कोर या यूजीसी से मान्यताप्राप्त अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा पास होना चाहिए.
प्रवेश : कैट/ मैट/ एक्समैट/ जेईईमैट स्कोर, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट ले लें और निर्धारित प्रारूप में इस पते पर भेजें- डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, कलकत्ता विश्वविद्यालय, अलीपुर कैंपस (छठी मंजिल), 1, रिफॉर्मेटरी स्ट्रीट, कोलकाता-700027.
अंतिम तिथि : 23 जून, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/MBA-BM-2025-27.pdf
इसे भी पढ़ें : Weekly Current Affairs 2024 : पढ़ें 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
आईआईएसडब्ल्यूबीएम के एमबीए कोर्स में प्रवेश का मौका
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आईआईएसडब्ल्यूबीएम), कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : एमबीए प्रोग्राम (2025-27). यह दो वर्षीय फुल टाइम एमबीए प्रोग्राम है, जिसमें मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, प्रोडक्शन एंड ऑपरेशंस मैनेजमेंट, बिजनेस एनालिटिक्स एंड सिस्टम मैनेजमेंट में से कोई एक स्पेशलाइजेशन चुन सकते हैं. सत्र की शुरुआत जुलाई 2025 के पहले सप्ताह से होगी.
योग्यता : किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में आर्ट्स/साइंस/ कॉमर्स में ऑनर्स/मेजर डिग्री या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/कंप्यूटर एप्लीकेशन/ लॉ में बैचलर डिग्री अथवा इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/ मेडिकल साइंस में बैचलर डिग्री अथवा कोई अन्य प्रोफेशनल कोर्स की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : कैट स्कोर, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट में आवेदन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन का विकल्प दिया गया है. आप किसी एक माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 20 दिसंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iiswbm.edu/wp-content/uploads/2024/09/mba-day-brochure.pdf
इसे भी पढ़ें : Career story: एनर्जी मैनेजमेंट करियर में ऐसे बढ़ें आगे
जादवपुर यूनिवर्सिटी में पीएचडी (साइंस) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू
संस्थान : फैकल्टी काउंसिल ऑफ साइंस, जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता.
कोर्स : पीएचडी (साइंस) प्रोग्राम (सत्र 2024-25)- फिजिक्स, मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री, जियोलॉजिकल साइंस, जियोग्राफी, लाइफ साइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी एवं इंस्ट्रूमेंटेशन साइंस में.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों साथ संबंधित विषय में दो वर्षीय एमएससी होना चाहिए. विषय के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : जिन अभ्यर्थियों के पास नेट /सेट/ गेट/ आईसीएमआर-नेट/ डीबीटी-नेट,आयुष-नेट,आईसीएआर-नेट की योग्यता नहीं है, उन्हें जादवपुर यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित डब्ल्यूआरईटी एग्जामिनेशन देना होगा.
कैसे करें आवेदन : यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट ले लें और निर्धारित प्रारूप में भरकर नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 11 दिसंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://jadavpuruniversity.in/storage/2024/11/Notice-for-admission-to-the-PhDScience-programme-for-the-session-2024-25-1.pdf