Admission Alert 2025 : कोलकाता स्थित आईआईएसडब्ल्यूबीएम सप्लाई चेन एवं लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा करने का मौका दे रहा है, वहीं आईआईटी खड़गपुर ने पब्लिक पॉलिसी लॉ एंड गवर्नेंस के मास्टर्स प्रोग्राम में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. आईआईटी गांधीनगर में कॉग्निटिव साइंस में एमएससी एवं एफटीआईआई पुणे में बेसिक कोर्स इन आर्ट ऑफ स्टोरी स्ट्रक्चर के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.
सप्लाई चेन एवं लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट में करें पीजी डिप्लोमा
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आईआईएसडब्ल्यूबीएम), कोलकाता.
कोर्स : सप्लाई चेन एवं लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा (2025-26).
योग्यता : साइंस, आर्ट्स , कॉमर्स, इंजीनियरिंग एवं आर्ट्स ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जायेगी.
प्रवेश : अकादमिक रिकॉर्ड, कार्यानुभव एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
अंतिम तिथि : 15 जनवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iiswbm.edu/wp-content/uploads/2021/10/pgdsclm-brochure.pdf
आईआईटी खड़गपुर से करें पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स
संस्थान : सेंटर ऑफ एक्सलेंस इन पब्लिक पॉलिसी लॉ एंड गवर्नेंस, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर
कोर्स : मास्टर्स इन पब्लिक पॉलिसी लॉ एंड गवर्नेंस (सत्र 2025). यह दो वर्षीय फुल टाइम प्रोग्राम है.
योग्यता : न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस/ इंजीनियरिंग/ मेडिसिन/ लॉ/ आर्ट्स/कॉमर्स में चार वर्षीय बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी का आयु 1 जनवरी, 2025 के आधार पर 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 16 मार्च, 2025 है.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iitkgp.ac.in/assets/pdf/MPPLG_Flyer.pdf
मैनेजमेंट के एग्जीक्यूटिव पीजी प्रोग्राम में लें प्रवेश
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आईआईएसडब्ल्यूबीएम), कोलकाता.
कोर्स : एग्जीक्यूटिव पीजी प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (सत्र 2025-26). यह एक वर्षीय वीकेंड प्रोग्राम है, जिसमें पांच-पांच माह के दो सेमेस्टर और दो माह का प्रोजेक्ट वर्क होगा.
योग्यता : यह प्रोग्राम प्रोफेशनल्स/ वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है. अभ्यर्थी के पास मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री एवं कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.
प्रवेश : अकादमिक रिकॉर्ड, कार्यानुभव और पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों में से किसी एक माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
अंतिम तिथि : 15 जनवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iiswbm.edu/wp-content/uploads/2021/10/epgpm-brochure.pdf
आर्ट ऑफ स्टोरी स्ट्रक्चर में करें बेसिक कोर्स
संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे
कोर्स : बेसिक कोर्स इन आर्ट ऑफ स्टोरी स्ट्रक्चर. यह ऑनलाइन वीकेंड प्रोग्राम है, जिसका संचालन एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग प्रोग्राम के तहत 1 से 9 फरवरी, 2025 तक किया जायेगा. इस कोर्स की कुल 24 सीटें हैं. कक्षाएं गूगल क्लासरूम एवं गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर ली जायेंगी. कोर्स का माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी है.
योग्यता : बारहवीं पास अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी की आयु 1 फरवरी, 2025 को 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
प्रवेश : पहले-आओ-पहले-पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन के साथ दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 13 जनवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.ftii.ac.in/p/ftii-online-1/basic-course-in-art-of-story-structure-01-to-09-february-2025-weekend-and-online
आईआईटी गांधीनगर में एमएससी के लिए आवेदन शुरू
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ कॉग्निटिव एंड ब्रेन साइंस, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), गांधीनगर.
कोर्स : एमएससी प्रोग्राम कॉग्निटिव साइंस में (सत्र जुलाई 2025).
योग्यता : किसी भी विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों में बैचलर डिग्री, जैसे बीएससी, बीए, बीटेक, बीई, बीकॉम, एमबीबीएस आदि की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : आईआईटी गांधीनगर द्वारा ली जाने वाले लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 15 जनवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://cogs.iitgn.ac.in/cogs-msc/
इसे भी पढ़ें : Weekly Current Affairs 2025 : पढ़ें 2 से 8 जनवरी तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
इसे भी पढ़ें : CUET PG 2025 : हासिल करें अपनी पसंद के पीजी प्रोग्राम में प्रवेश