IIT Kanpur : किसी प्रतिष्ठित आईआईटी में दाखिले की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि अब इस संस्थान में छात्र ओलंपियाड के माध्यम से भी बीटेक और बीएस प्रोग्राम में प्रवेश हासिल कर सकेंगे. इसकी शुरुआत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से होगी. फिलहाल आईआईटी कानपुर के पांच विभागों में ओलंपियाड के माध्यम से प्रवेश देने की शुरुआत की जायेगी.
पात्रता मानदंड के बारे में जानें
प्रवेश वर्ष में उम्मीदवार की निर्धारित आयु सीमा जेईई (एडवांस्ड) के उम्मीदवारों के समान होनी चाहिए. अभ्यर्थियों को अनिवार्य विषयों के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स के साथ बारहवीं या समकक्ष परीक्षा आईआईटी कानपुर में प्रवेश के वर्ष में या पिछले वर्ष प्रथम श्रेणी में पास होना चाहिए. अभ्यर्थी ने संबंधित विषय में अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड ट्रेनिंग कैंप में भाग लिया हो.पिछले वर्ष जोसा के माध्यम से आईआईटी में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवार अयोग्य हैं, भले ही उन्होंने कार्यक्रम में जारी रखा हो या ऑनलाइन या रिपोर्टिंग केंद्र में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करके सीट स्वीकार की हो. जिन अभ्यर्थियों का किसी भी आईआईटी में प्रवेश होने के बाद किसी भी कारण से प्रवेश रद्द कर दिया गया था, वे ओलंपियाड के माध्यम से प्रवेश के लिए पात्र नहीं हैं. प्रोग्राम में एडमिशन के लिए विभाग संबंधित ओलंपियाड से रैंक सूची का उपयोग करके उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेंगे. चयनित उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी (जो अनिवार्य है) और साक्षात्कार में भी भाग ले सकते हैं (जो वैकल्पिक है). योग्सता के बारे में और विस्तार से जानने के लिए आईआईटी कानपुर की ओर से जारी नोटिफिकेशन अवश्य देखें.
विभाग, जिनमें मिलेगा प्रवेश
आईआईटी कानपुर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ओलंपियाड के माध्यम से पांच विभाग बीटेक एवं बीएस प्रोग्राम में प्रवेश देंगे. इन विभागों में बायोलॉजिक साइंस एंड बायोइंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक साइंस एवं मैथमेटिक्स एंड स्टेटिस्टिक्स शामिल हैं.
मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होंगे आवेदन
प्रवेश देने वाले आईआईटी कानपुर के विभाग संबंधित शैक्षणिक वर्ष के जुलाई में आयोजित होने वाले प्रवेश के लिए मार्च के पहले सप्ताह में ओलंपियाड के माध्यम से आवेदन आमंत्रित करने का विज्ञापन जारी करेंगे. आवेदन प्रक्रिया मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगी और आवेदन जमा करने की विंडो मार्च के चौथे सप्ताह में बंद हो जायेगी. प्रवेश देनेवाले विभाग अप्रैल के तीसरे सप्ताह में एप्लीकेशन फॉर्म की समीक्षा करेंगे और मई के पहले सप्ताह में लिखित परीक्षा आयोजित करेंगे. लिखित परीक्षा का मूल्यांकन और अगर साक्षात्कार आयोजित किया गया, तो उाकी प्रक्रिया मई के तीसरे सप्ताह तक पूरी हो जायेगी. संस्थान स्तर की चयन समिति जून के दूसरे सप्ताह में प्रवेश प्रस्तावों का पहला दौर आयोजित करेगी.
विस्तार से जानने के लिए देखें : https://www.iitk.ac.in/doaa/data/Notification-Admission-through-Olympiads.pdf
इसे भी पढ़ें : Admission Alert 2024 : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी समेत कई विवि में पीएचडी के लिए आवेदन शुरू
इसे भी पढ़ें : How to Be a Smart Student : बनें स्मार्ट छात्र, चढ़ें सफलता की सीढ़ी