25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TOP B Pharma college : इन कॉलेजों से करें बी फार्मा, 30 लाख से भी ज्यादा है पैकेज

TOP B Pharma college : भारत में करीब फॉर्मेसी कॉलेज 3510 है जो छात्रों को फॉर्मेसी कोर्स ऑफर करते हैं. इन 3510 कॉलेज में प्राइवेट और सरकारी सभी कॉलेज शामिल हैं. यह कोर्स 4 साल का होता है.

TOP B Pharma college : अक्‍सर मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवा फॉर्मेसी का कोर्स करते हैं. कुछ अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करते हैं तो कुछ खुद अपनी शॉप खोल लेते हैं.

कोर्स के बारे में जानें विस्तार में

TOP B Pharma college : आज के समय में एक बेहतरीन करियर बनाने के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण हैं. वैसे छात्र जो मेडिकल के फील्ड में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं. साथ ही हेल्थ केयर सेक्टर में जाने के बारे में सोच रहाे हैं. वैसे ही कई लोग होते हैं जो फॉर्मेसी में जाना चाहते हैं. कई स्टुडेंट्स कक्षा 12वीं के बाद बी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं. हेल्थ केयर फील्ड एक वास्ट फील्ड है. इस सेक्टर में दवाईयों की जानकारी बेहद ही जरूरी है. एक गलत मेडिसिन से किस तरह कि परेशानियों का सामना करना पड सकता है ये हम आप सोच भी नहीं सकते हैं. ऐसी स्थिति में भारत को भी अच्छे फार्मसिस्ट की जरूरत पड़ती है. उसी जरूरत को देखते हुए दिन पर दिन इस क्षेत्र में बढ़ते नौकरीयों के अवसर आदि छात्रों को अपनी और आकर्षित करने लगे है. हेल्थ केयर सेवा में अपना योग्यदान देने के लिए छात्र इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं.

भारत में करीब फॉर्मेसी कॉलेज 3510 है जो छात्रों को फॉर्मेसी कोर्स ऑफर करते हैं. इन 3510 कॉलेज में प्राइवेट और सरकारी सभी कॉलेज शामिल हैं. यह कोर्स 4 साल का होता है. जिसमे छात्रों को बताया जाता है की कौनसी दवा किस बिमारी के लिए दिया जाता है. उस दवाई के साल्ट के बारे में छात्रों को पूर्ण जानकारी दी जाती है. फॉर्मेसी पढने वाले छात्रों को इस कोर्स में फार्मस्यूटिकल केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री आदि प्रमुख कोर्सों की पढ़ाई कराई जाती है. साथ ही इस क्षेत्र में छात्रों का गहन अध्ययन ही उन्हें एक अच्छा फार्मसिस्ट बनाता है.

ALSO READ-Lowest Fee MBA Colleges: इन कॉलेजों में कम फीस में करें एमबीए, देखें लिस्ट

फॉर्मेसि के प्रकार

TOP B Pharma college : जैसा कि हमने आपकों उपरोक्त में बताया कि फॉर्मेसि एक वास्ट फील्ड है. इसमें कई तरह के फार्मेसिस्ट आते हैं, जो इस प्रकार है- एकेडमिक फार्मेसिस्ट, क्लिनिकल फार्मेसी स्पेशलिस्ट, कम्युनिटी फार्मेसी, कंपाउंडिंग फार्मेसिस्ट, कंसलटेंट फार्मेसिस्ट, हॉस्पिटल फार्मेसी, इंडस्ट्रियल फार्मेसी, इनफॉर्मेटिक फार्मेसी, इनफॉर्मेटिक्स फार्मेसिस्ट, इंडस्ट्रियल फार्मेसिस्ट, क्लीनिकल पैथोलॉजी, फार्मेसिस्ट, टॉक्सिकोलॉजिस्ट, रेगुलर अफेयर फार्मेसिस्ट, मैनेज केयर फार्मेसिस्ट और मिलिट्री फार्मेसिस्ट. जब आपके पास एक फार्मेसिस्ट होने पर इतने सारे करियर ऑप्शन हो तो ये बात तो जायज है कि छात्र इस कोर्स को करना पसंद करेंगे.

TOP B Pharma college : टॉप प्रवेश परीक्षा

  • तकनीकी शिक्षा निदेशालय, महाराष्ट्र
  • राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS-P)
  • राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर, राजस्थान
  • KCET (कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
  • कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए)
  • GUJCET (गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
  • गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB)
  • गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (गोवा सीईटी)
  • तकनीकी शिक्षा विभाग, गोवा सरकार
  • GITAM GAT (GITAM ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट)
  • गांधी प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान (जीआईटीएएम), विशाखापत्तनम
  • एमईटी (एमएएचई प्रवेश परीक्षा)
  • मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी या एमएएचई जिसे पहले मणिपाल विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता था
  • जामिया हमदर्द फार्मेसी
  • GPAT (ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट)
  • राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए)
  • नाईपर जेईई
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER), मोहाली
  • पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE- फार्मेसी)
  • पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड
  • उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE- फार्मेसी)
  • डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश
  • ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा – फार्मेसी (OJEE-P)
  • ओडिशा राज्य सरकार
  • महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट – फार्मेसी (MHT CET)
  • जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी (ए डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), नई दिल्ली.

योग्यता

TOP B Pharma college : भारत में ज्यादातर लोग फार्मेसी कोर्स कक्षा इंटरमिडियट की पढाई पूरी करने के बाद करते हैं.

फार्मेसी कोर्स के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं पास करना आवश्यक होता है.
साथ ही 12 वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. ताकि छात्र फार्मेसी कोर्स के लिए आवेदन कर सकें.
कोर्स के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष निर्धारित कि गई है.
कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के सभी मुख्य विषयों में पास होना चाहिए.

भारत में फार्मेसी के टॉप कॉलेज

TOP B Pharma college : हर साल शिक्षा मंत्रालय NIRF रैंकिंग लिस्ट के माध्यम से सभी टॉप फार्मेसी कॉलेज की लिस्ट जारी करता है. जिसके माध्यम से छात्र कॉलेज की रैंकिंग के बारे में पता कर पाते हैं कोर्स के अनुसार कॉलेज की रैंकिंग उसकी पढ़ाई की क्वालिटी और वहां की प्लेसमेंट के पैर्टन आदि को ध्यान में रख कर दी जाती है. जिससे छात्रों को कॉलेज चुनने में आसानी होती हैं.

कॉलेज के नाम जगहस्कोर रैंक
जामिया हमदर्ददिल्ली79.501
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्चतेलंगाना79.462
पंजाब विश्वविद्यालयचंडीगढ़76.293
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मोहालीपंजाब75.784
बिरला प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थानराजस्थान74.995
जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसीऊटी, तमिलनाडु74.606
रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थानमहाराष्ट्र72.257
जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसीमैसूर, कर्नाटक71.218
मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेजकर्नाटक67.869
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्चगुजरात67.8310
एसवीकेएम के नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीजमुंबई, महाराष्ट्र64.1511
एस.आर.एम. विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थानचेन्नई, तमिलनाडु62.0012
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्चगुवाहाटी, असम61.3613
अमृता विश्व विद्यापीठमकोयंबटूर, तमिलनाडु60.4314
अन्नामलाई विश्वविद्यालय अन्नामलाईनगरतमिलनाडु59.8415
महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालयवडोदरा, गुजरात59.2816
एमिटी विश्वविद्यालय गौतमबुद्ध नगरउत्तर प्रदेश58.6117
जादवपुर विश्वविद्यालयकोलकाता, पश्चिम बंगाल58.2718
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटीफगवाड़ा, पंजाब57.5119
चितकारा विश्वविद्यालयराजपुरा, पंजाब57.0220
फार्मेसी के पूना कॉलेजपुणे, महाराष्ट्र56.6921
दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटीदिल्ली56.3822
बनस्थली विद्यापीठ बनस्थलीराजस्थान55.5923
महर्षि मार्कंडेश्वरअंबाला, हरियाणा54.7524
पंजाबी विश्वविद्यालयपटियाला, पंजाब54.6525
पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालयबठिंडा, पंजाब54.5326
राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान रायबरेलीलखनऊ, उत्तर प्रदेश54.4127
निरमा विश्वविद्यालयअहमदाबाद, गुजरात53.4528
आईएसएप कॉलेज ऑफ फार्मेसीमोगा पंजाब52.6429
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालयरोहतक, हरियाणा52.5930

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें