Bihar Success Story: बिहार के पूर्णिया जिले की ब्यूटी कुमारी की कहानी संघर्ष और सफलता की मिसाल है. एक साधारण किसान परिवार में जन्मी ब्यूटी ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने लक्ष्य को हासिल किया. संसाधनों की कमी हमेशा एक बड़ी चुनौती रही, लेकिन उनके पिता प्रमोद कुमार ने अपनी बेटी की शिक्षा को सर्वोपरि मानते हुए अपनी जमीन बेचने जैसा साहसिक कदम उठाया. यह निर्णय परिवार के लिए बेहद कठिन था, फिर भी उन्होंने अपनी बेटी के भविष्य को प्राथमिकता दी. ब्यूटी की मां, वीणा देवी, ने भी हर संभव तरीके से उनकी पढ़ाई में सहयोग किया और उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया. तमाम मुश्किलों के बावजूद ब्यूटी ने अपनी मेहनत और लगन से अपने परिवार के सपनों को साकार कर दिखाया. उनकी कहानी साबित करती है कि सच्ची मेहनत और दृढ़ संकल्प से कोई भी बाधा पार की जा सकती है.
पहले प्रयास में बनी अफसर
ब्यूटी कुमारी ने 69वीं बीपीएससी परीक्षा में 112वीं रंज हासिल की और फिलहाल वे फाइनेंशियल पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए ब्यूटी ने ये बताया कि वह रोजाना 8 घंटे पढ़ती थी और उनके लिए उनका लक्ष्य बिल्कुल साफ था. स्कूल में भी वह हमेशा अपने क्लास में अव्वल आती थी. उन्हें मिली इस सफलता से उन्होंने अपने परिवार, अपने गांव और पूरे राज्य का नाम रौशन किया है.
असफलता ने दी प्रेरणा
ब्यूटी ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बताया कि वे इससे पहले दो बार बीपीएससी की परीक्षा में असफल हो चुकी हैं लेकिन इन असफलताओं ने उन्हें और भी मजबूत बनाया है. यूपीएससी में दो बार असफल होने के बाद उन्होंने बीपीएससी की तैयारी शुरू की और पहले ही अटेम्प्ट में उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से शानदार प्रदर्शन किया और वो अफसर बन गई. हालांकि, वह अब भी यूपीएससी के लिए तैयारी करना बंद नहीं करेंगी.
ऐसी और प्रेरणादायी कहानियों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: Bihar Success Story: अंडे और सब्जी बेचकर किया गुजारा, ऐसे की तैयारी और बन गए IAS Officer