Bihar Teacher News: बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए बिहार सरकार की ओर से चेतावनी जारी की गई है. इसके अनुसार संगठन का निर्माण करने पर इनके खिलाफ कार्रवाई होगी. शिक्षा विभाग की ओर से इस चेतावनी को जारी किया गया है. बिहार में बीपीएससी की ओर से शिक्षकों की बहाली हुई है. वहीं, दूसरे चरण के लिए भी शिक्षकों की बहाली होने वाली है. नवनियुक्त शिक्षकों के लिए सरकार ने चेतावनी जारी की है. इन शिक्षकों को चेतावनी दी गई है कि अगर वह किसी ‘संघ’ का निर्माण करते हैं या इसका हिस्सा बनते हैं, तो इनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. शिक्षा विभाग की नीतियों के खिलाफ अगर यह किसी प्रदर्शन में शामिल होते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. राज्य की शिक्षा विभाग ने इसको लेकर नोटिस जारी किया है. साथ ही नए शिक्षकों को सख्त आदेश दिया गया है.
विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की भर्ती परीक्षा-2023 में सफल होने वाले लगभग एक लाख बीस हजार शिक्षकों को दो नवंबर को ‘अनंतिम नियुक्ति पत्र’ दिया गया है. इन्हें नए संघ के निर्माण और प्रदर्शन में शामिल नहीं होने के लिए कहा गया है. बिहार सरकारी सेवक आचार संहिता 1976 के तहत कार्रवाई होगी. यह भी जानकारी दी गई है कि कुछ शिक्षक अभी से ही किसी संघ का हिस्सा बन चुके हैं और विभाग की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं. इनके खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी. ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से बचने की हिदायत दी गई है. साथ ही अब ऐसे शिक्षकों के खिलाफ विभाग सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने जा रहा है. नवनियुक्त शिक्षकों के दोषी होने पर इनकी नियुक्तिओं को रद्द कर दिया जाएगा.
Also Read: Children Day 2023: पंडित जवाहरलाल नेहरू 1912 में आए थे बिहार, पटना में पहली बार जानिए किस सभा में लिया था भाग
विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नए शिक्षकों के द्वारा बनाया गया संघ अवैध है. ऐसे शिक्षकों की नियुक्ती को कैंसिल कर दिया जाएगा. इधर, पटना जिले में नवनियुक्त 4800 शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने इस संबंध जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि नये शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जा रहा है. जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को 21 नवंबर तक प्रतिदिन स्कूल खोलने के लिए निर्देशित किया गया है. इस दौरान जो भी नवनियुक्त शिक्षक पदस्थापित स्कूल में किये जायेंगे, तो प्रधानाध्यापक उनको योगदान करायेंगे. प्रधानाध्यापक इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट विभाग को सौंपेंगे. यदि प्रधानाध्यापक स्कूल में उपस्थित नहीं रहते हैं, तो वे किसी अन्य शिक्षक या कर्मी को स्कूल में रहने के लिए अधिकृत कर सकते हैं.
Also Read: बिहार: जमुई में ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन में मारी टक्कर, हादसे में अपर थानाध्यक्ष की हुई मौत
राजधानी पटना में नवनियुक्त विद्यालय अध्यापक 18 नवंबर तक बीआरसी में संचालित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में भाग लेंगे. ओरिएंटेशन कार्यक्रम 13 नवंबर से शुरू किया गया है. जिला पदाधिकारी चंद्रेशखर सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी और राजस्व पदाधिकारी को पत्र लिखकर यह कार्यक्रम सुनिश्चित कराने के लिए आदेश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने जिला पदाधिकारी द्वारा दिये गये आदेश में आलोक में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नवनियुक्त अध्यापक अनिवार्य रूप से ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा गया है. ओरिएंटेशन कार्यक्रम में नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को स्कूल में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी जायेगी. इसमें योजनाबद्ध तरीके से वर्ग संचालन, स्कूल में साफ-सफाई, शैक्षणिक गतिविधि, प्रत्येक शनिवार को होने वाली अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी, छात्रवृत्ति योजना, मध्याह्न भोजन के नियम, बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें, आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी.