25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC TRE 2.0: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेमो ओएमआर शीट जारी, जानें भरने का सही तरीका

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण के ओएमआर शीट में रोल नंबर की कोई टेक्स्ट एंट्री नहीं होगी. इसी प्रकार, विषय संयोजन (कॉमबीनेशन) भी वही होंगे जो अभ्यर्थियों ने आवेदन के समय दिए होंगे. इसलिए उम्मीदवारों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि गलत एंट्री को कंप्यूटर द्वारा अस्वीकार कर दिया जाएगा.

BPSC TRE 2.0: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण के लिए ओएमआर शीट का प्रारूप जारी कर दिया है. इस डेमो ओएमआर शीट को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जहां से अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इस ओएमआर शीट की मदद से अभ्यर्थी जान सकते हैं कि परीक्षा में उन्हें कैसी उत्तर पुस्तिका मिलेगी और ओएमआर शीट को कैसे भरना है. बीपीएससी द्वारा 1.22 लाख पदों के लिए यह शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है.

ओएमआर शीट भरने का तरीका

  • ओएमआर शीट के जारी प्रारूप के अनुसार अभ्यर्थियों को एक सवाल के उत्तर के लिए पांच ऑप्शन मिलेंगे- ए, बी, सी, डी, ई.

  • अभ्यर्थियों को इस ओएमआर शीट (उत्तर पत्रक) को भरने के लिए केवल काली या नीली स्याही के बॉल प्वाइंट पेन का प्रयोग करना होगा

  • ओएमआर शीट पर एक बार अंकित किये गए उत्तर को बदलने के लिए मार्कर, व्हाईट फ्लूइड, ब्लेड या इरेजर का प्रयोग करने की मनाही है

  • ओएमआर शीट में गोलों को भरने के लिए किसी भी प्रकार का काट-कूट अथवा परिवर्तन मान्य नहीं है.

  • ओएमआर शीट में किसी एक प्रश्न के उत्तर के लिए एक से अधिक गोलों को भरने पर वह उत्तर गलत माना जाएगा

  • ओएमआर शीट पर पेंसिल के प्रयोग की भी मनाही है. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को अनुक्रमांक शुद्ध रूप से भरने की हिदायत दी गई है. ओएमआर शीट के जारी प्रारूप में यह भी कहा गया है कि दिए गए इन अनुदेशों का उल्लंघन तथा किसी त्रुटि के लिए अभ्यर्थी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे.

  • बता दें कि डेमो ओएमआर शीट के साथ कुल सात तरह की सावधानी की जानकारी दी गई है. मूल्यांकन का कार्य स्कैन और सॉफ्टवेयर के माध्यम से होता है, इस कारण ओएमआर शीट से किसी तरह के छेड़छाड़ करने पर अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

रोल नंबर की कोई टेक्स्ट एंट्री नहीं

इधर, ओएमआर शीट जारी करने के बाद बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण के ओएमआर शीट में रोल नंबर की कोई टेक्स्ट एंट्री नहीं होगी. इसी प्रकार, विषय संयोजन (कॉमबीनेशन) भी वही होंगे जो अभ्यर्थियों ने आवेदन के समय दिए होंगे. इसलिए उम्मीदवारों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि गलत एंट्री को कंप्यूटर द्वारा अस्वीकार कर दिया जाएगा और कोई मैन्युअल क्रॉस वेरीफिकेशन नहीं होगा.

बुकलेट सीरीज से छेड़छाड़ पर खारिज होगी ओएमआर शीट

अतुल प्रसाद ने एक अन्य पोस्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि टीआरई 2.0 में प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला OMR शीट पर पहले से प्रिन्ट होगी. अभ्यर्थी इसे न भरें और न ही इसमें कोई छेड़छाड़ करें अन्यथा ओएमआर शीट खारिज कर दी जाएगी.


Also Read: बिहार में अब होगी प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति, 6060 पद के लिए शिक्षा विभाग ने भेजी अधियाचना

5 दिसंबर तक जारी हो सकता है एडमिट कार्ड

बीपीएससी की दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, आवेदन व फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है. जो अभ्यर्थी 25 नवंबर तक शुल्क का भुगतान नहीं करते है उनका पंजीयन स्वतः रद्द हो जाएगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा का आयोजन से 7 से 12 दिसंबर के बीच होगा. वहीं, एडमिट कार्ड बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर 5 दिसंबर तक जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: BPSC से पास नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, इनको अब नहीं देनी होगी सक्षमता परीक्षा

अपियरिंग कैंडिडेट नहीं दे पायेंगे परीक्षा

परीक्षा में बैठने के लिए वांछित योग्यता चाहे वह बीएड और डीएलएड जैसी प्रशिक्षण संबंधी योग्यता हो, स्नातक और पीजी जैसी योग्यता या सीटेट और एसटीइटी जैसी योग्यता अभ्यर्थी को 25 नवंबर तक उसे पूरा करना होगा जो फॉर्म सबमिट करने का अंतिम दिन है. उसी दिन तक निर्गत प्रमाणपत्र स्वीकार किये जायेंगे और अपियरिंग कैंडिडेट परीक्षा नहीं दे पायेंगे.

Also Read: शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, इन वर्गों के टीचर बनने के लिए बदली योग्यता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें