बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती BPSC TRE 3.0 के लिए काउंसलिंग की नई तिथियों का ऐलान कर दिया है. अब यह प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होगी और 5 फरवरी तक चलेगी. इस काउंसलिंग में विभिन्न कक्षाओं की अलग-अलग दिन पर सुनिश्चित की गयी है.
विभिन्न कक्षाओं के लिए अलग-अलग तिथियों पर होगी काउंसलिंग
- प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5): 21 से 25 जनवरी
- उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8): 27 से 29 जनवरी
- TGT (कक्षा 9 और 10): 30 जनवरी से 1 फरवरी
- पीजीटी (कक्षा 11 और 12): 4 से 5 फरवरी
इससे पहले, काउंसलिंग की तिथियां बार-बार बदल चुकी थीं. पहले 16 से 21 दिसंबर, फिर 23 से 30 दिसंबर और फिर 9 से 16 जनवरी के बीच काउंसलिंग का समय तय किया गया था, लेकिन विभिन्न कारणों से इन तिथियों को आगे बढ़ाया गया था. अब अंतिम तिथियां घोषित की गई हैं और काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है.
कुल इतने पदों के लिए काउंसलिंग की जाएगी
प्राथमिक स्तर: 21,911 पद
उच्च प्राथमिक स्तर: 16,989 पद
TGT: 15,250 पद
PGT: 12,195 पद
शिक्षा विभाग ने यह भी बताया कि सभी काउंसलिंग तिथियां और टाइम स्लॉट BPSC की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे, और अभ्यर्थियों को SMS के माध्यम से भी सूचित किया जाएगा. काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों का नाम टाइम स्लॉट के अनुसार काउंटर पर खोला जाएगा.