11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2024: रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए तीन स्कीमें लॉन्च, जानें कैसे होगा युवाओं को फायदा

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अंतर्गत तीन स्कीमें लॉन्च की हैं. इसके बारे में जानें विस्तार से

Budget 2024 for Education and Employment: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए तीन स्कीमें लॉन्च की हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि इसमें रोजगार, कौशल विकास, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है. आइए जानें बजट में शिक्षा और रोजगार से संबंधित इन योजनाओं के बारे में

30 लाख युवाओं को मिलेगा एक महीने का पीएफ योगदान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया. बजट में घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार नौकरी बाजार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ (भविष्य निधि) योगदान देकर प्रोत्साहन देगी.

Budget 2024: रोजगार और कौशल विकास को बढ़ाने पर जोर, छात्रों को मिलेगा मॉडल स्कील लोन

Aam Budget 2024 Live: बजट में ई-कॉमर्स पर टीडीएस रेट में 0.1 फीसदी कटौती का ऐलान

Budget 2024 : सरकार का महिलाओं पर फोकस, प्रधानमंत्री के पैकेज से बढ़ाया जाएगा स्कील

देश में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि कार्यक्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए देश में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास स्थापित किए जाएंगे.

जलवायु-अनुकूल बीज विकसित किया जाएगा


वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार जलवायु-अनुकूल बीज विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र, क्षेत्र विशेषज्ञों और अन्य को धन उपलब्ध कराएगी.

मनरेगा के अंतर्गत 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा


पहले से मौजूद योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी यानी मनरेगा का लक्ष्य प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को एक वित्त वर्ष में 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराना है.

Budget 2024 : आंध्र प्रदेश के लिए खुला मोदी सरकार का खजाना

Budget 2024: देश की शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को मिलेगा पेड इंटर्नशिप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें