24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पायलट बनकर अपने सपनों को करें साकार और वेतन पाएं लाखों के पार

पायलट बनने में बहुत खर्चा आता है परंतु अगर आप पायलट बनना चाहते हैं तो बैंक भी मदद करता है.

पायलट बनने के लिए PCM से और 12वीं होना चाहिए. साथ ही साथ आपको इंग्लिश की पकड़ भी अच्छी होनी चाहिए. बचपन से लोगों के बहुत से सपने होते हैं. किसी को डॉक्टर बनने का सपना होता है तो किसी को इंजीनियर, कोई अधिकारी बनने के बारे में सोचता है तो किसी का पायलट बनने का सपना होता है. लेकिन उनको यह नहीं पता होता कि वह कैसे अपने सपने को साकार कर सकते हैं. हम आपको पायलट कैसे बनें और पायलट बनने की योग्यता क्या है. इससे संबंधित सभी जानकारी दी जाएगी.

ALSO READ – Online Courses 2024 : ऑनलाइन कोर्सेज के जरिए घर बैठें करें पढ़ाई , होगी बढ़िया कमाई

पायलट बनने के लिए क्या करें?

अगर आपका भी सपना है पायलट बनना और कोई सलाहकार नहीं मिल रहा है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. अपना करियर पायलट के रूप में देखते हैं तो आपको उसकी नॉलेज होना बहुत जरूरी है कि पायलट बनने के लिए कितनी योग्यता चाहिए. क्या करना होता है. किस तरह की पढ़ाई करके आप पायलट बन सकते हैं. सबसे पहले आपको अगर पायलट बनना है तो उसके लिए आपको 10th क्लास अच्छे अंको से पास करना होगा. इसके बाद 11th क्लास से ही पायलट बनने के लिए आगे की पढ़ाई स्टार्ट करनी होगी. पायलट बनने के लिए आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स इन तीनों सब्जेक्ट को मेहनत और लगन के साथ पढ़ना होगा. आप इंग्लिश में कमांड अच्छा होना चाहिए.

  • 10th क्लास पास करें.
  • 11वीं क्लास में साइंस स्ट्रीम को चुने.
  • साइंस स्ट्रीम में PCM विषय चुनकर 12वीं कक्षा को उत्तीर्ण करें.
  • 12वीं क्लास कम से कम 50℅ अंको के साथ पास करें.
  • अपनी इंग्लिश भाषा को मजबूत करें.

पायलट बनने के लिए स्किल्स

पायलट बनने के लिए स्किल्स नीचे दी गई हैं-

  • अच्छा संचार कौशल
  • अत्यधिक केंद्रित और अनुशासित व्यक्तित्व
  • उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयासरत
  • उच्च स्तरीय लचीलापन
  • मानसिक स्थिरता और शारीरिक फिटनेस
  • टीम वर्क की अच्छी समझ
  • नेतृत्व गुणवत्ता
  • मजबूत तकनीकी कौशल
  • आलोचनात्मक सोच और निर्णय लेना
  • स्थितिजन्य और पर्यावरण जागरूकता

पायलट बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है?

आप जैसे ही 12वीं क्लास पास कर लेते हैं, उसके बाद आपको पायलट प्रवेश परीक्षा देनी होती है. जो बच्चे 12वीं क्लास के बाद पायलट बनाना चाहते हैं, उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती हैं क्योंकि 12वीं कक्षा पास करने के साथ ही आप पायलट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आर्म्ड फोर्सेज सेंट्रल मेडिकल इस्टेब्लिशमेंट से मेडिकल सर्टिफिकेट होना जरूरी है. पायलट बनने के लिए आपको पायलट प्रवेश परीक्षा को क्लियर करना होता है, जिसमें तीन चरण शामिल हैं-

  • लिखित परीक्षा (written test)
  • मेडिकल परीक्षा (Medical examination)
  • साक्षात्कार (interview)

12वीं के बाद पायलट कैसे बनें?

किसी भी एविएशन कोर्स में नामांकन करने के लिए, आपको संस्थान या अकादमी द्वारा निर्धारित योग्यता को पूरा करना होगा. भारत में 12वीं के बाद पायलट बनने के लिए पात्रता आवश्यकताएं नीचे दी गई हैं:

  • पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग शुरू करते समय आपकी उम्र 17 साल से कम नहीं होनी चाहिए.
  • आपने 10+2 में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए. 
  • इंटरमीडिएट स्तर पर अंग्रेजी के साथ पीसीएम विषयों का अध्ययन किया होना आवश्यक है.
  • यदि आप 12वीं कक्षा में गैर-विज्ञान के छात्र हैं, तो आप राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के माध्यम से एक निजी उम्मीदवार के रूप में आवश्यक विषयों को कर सकते हैं.

पायलट बनने में कितना समय लगता है?

अगर पायलट बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी फ्लाइंग इंस्टीट्यूट या क्लब में एडमिशन लेना अनिवार्य होगा, जो DGCA, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त हो. इसके साथ ही आपको पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है और एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा. एंट्रेंस एग्जाम में अगर आपका चयन हो जाता है तो उसके बाद आपको ट्रेनिंग पूरी करनी होगी. इंडिया में आपको पायलट बनने के लिए 2 से 3 वर्षों का समय लगता है. अगर आप विदेश जाकर पायलट बनना चाहते हैं तो 1 साल में पायलट बन सकते हैं.

योग्यता

  • उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिये.
  • आपका दसवीं पास करना जरूरी है.
  • साथ ही 12th क्लास फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित के साथ न्यूनतम 50℅ अंकों से पास करना जरूरी है.
  • आपको इंग्लिश में कम्युनिकेशन करना अच्छे से आना चाहिए.
  • आपकी लंबाई कम से कम 5 फीट होनी चाहिए.
  • आपकी आयु कम से कम 16 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए.
  • मेडिकली फीट होना आवश्यक है.
  • आपकी आंखों का विजन एकदम सही होने चाहिए.
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट IELTS, TOEFL के अंक आवश्यक हैं.

पायलट बनने में कितना खर्चा आता है?

वैसे तो पायलट बनने में बहुत खर्चा आता है, परंतु अगर आप पायलट बनना चाहते हैं तो बैंक भी विद्यार्थियों की पढ़ाई के ऊपर खर्च करता है, जिसे बाद में चुकाना पड़ता है. इसका खर्च कम से कम 20 से 25 लाख रुपये होता है. खर्च इस पर निर्भर करता है कि आपने किस प्रशिक्षण संस्थान में एडमिशन लिया है. अगर आप कम पैसों में पायलट बनना चाहते हैं तो आपको पहले इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करना होगा.

भारत में उच्च भुगतान वाली एयरलाइंस, जो पायलटों को सबसे अधिक वेतन देने वाली है-

  • इंडिगो
  • एयर इंडिया
  • विस्तारा
  • स्पाइसजेट
  • गो एयर

भारत में एक पायलट का हर महीने का वेतन

एक साल से कम अनुभव वाला कोई भी कमर्शियल एयरलाइन पायलट 15.26 लाख रुपये कमा सकता है. इसमें ओवरटाइम वेतन और प्रोत्साहन शामिल है. भारत में कमर्शियल में फ्रेशर्स को लगभग 1.27 लाख प्रति माह मिलता है और 1 से 4 साल से अधिक अनुभव वाले कमर्शियल एयरलाइन पायलट सालाना 18.09 लाख रुपये कमा सकते हैं.

अनुभववेतन
फ्रेशर्स₹9 – ₹11.25 लाख सालाना
1-3 वर्ष₹15 – ₹25 लाख सालाना
3-5 वर्ष₹25 – ₹35 लाख सालाना
5-10 वर्ष₹35 – ₹50 लाख सालाना
10+ वर्ष₹50 – ₹1 करोड़ सालाना

पायलट की प्रमुख जिम्मेदारियां

विमान को उड़ाना या सामान ले जाना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन एक पायलट होने के नाते इसके साथ कई जिम्मेदारियां भी निभानी होती हैं, जो इस प्रकार हैं –

  • विमान का सुरक्षित संचालन एवं नियंत्रण.
  • सुरक्षित एवं कुशलतापूर्वक उड़ान भरें और उतारें.
  • विमान प्रणालियों की निगरानी एवं रखरखाव.
  • हवाई यातायात नियंत्रण और अन्य विमान पायलटों के साथ भी संवाद करना.
  • यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा व आराम सुनिश्चित करना.
  • आपातस्थितियों और अप्रत्याशित घटनाओं पर समय पर प्रतिक्रिया देना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें