डिजिटल युग में ऑनलाइन कोर्सेज की मांग बढ़ती ही जारी है. इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ संस्थानों ने ऑनलाइन कोर्सेज की व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है. जिससे विधार्थी घर बैठे ही ज्ञान पा सकते हैं.
डिटेल्स में जानें
आधुनिकीकरण को देखते हुए अब भारत में में डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म का शुरुआत हो चुका है. जो स्टुडेंट्स को घर बैठे ही शिक्षा दे रही है. इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की कौन – कौन से यूनिवर्सीटी ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई करा रहे हैं.
SWAYAM
भारत सरकार के केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा इसकी शुरुआत की गई है. SWAYAM एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो स्कुल लेवल से लेकर सभी कक्षा के लिए ऑनलाइन कोर्सेज करवाता है, साथ ही इसमें पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं. SWAYAM में अभी स्कुल से लेकर पीजी स्तर तक के लिए ऑनलाइन कोर्सेज शुरू की गई है. इस संस्था के द्वारा अभी फिलहाल 2867 से भी अधिक कोर्सेज ऐसे हैं जो ऑनलाइन के माध्यम से कराई जाती है. 2020 में इस संस्था ने 568 कोर्स और शामिल किए हैं. इस संस्था से पढ़ाई करने के लिए अबी तक 5 गुना से भी अधिक भागिदारी बढ़ चुकी है.
ALSO READ – CA बनने के लिए चाहिए ये योग्यता, जानें वेतन सहित संपूर्ण जानकारी
Online Education : स्वयं को 6 ऑनलाइन कोर्स दुनिया में 30 टॉप पर
- एकेडेमिक राइटिंग
- एनिमेशन
- पायथन फॉर डाटा साइंस
- डिजिटल मार्केटिंग
- अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन
युनिवर्सिटी के नाम
Online Education : दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटी का नाम जो ऑनलाइन कोर्स करा रही हैं.
- अंडरस्टैंडिंग मल्टीपल स्क्लेरोसिस
- अर्बिनो युनिवर्सिटी का उमानो डिजिटेल
- हाउ टू प्लान अ ग्रेट लेसन
- दून युनिवर्सिटी का मैथेमेटिक इकोनॉमिक्स