19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

career in space: अंतरिक्ष में बनाना चाहते हैं करियर, तो 12वीं के बाद करें ये कोर्स

career in space: अगर आप अंतरिक्ष में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो 12वीं के बाद इन कोर्स को कर सकते हैं. इसमें कई बेहतरीन करियर के ऑप्शन हैं.

career in space: अगर आपको साइंस,मैथ्स और तकनीक में रुचि है और अंतरिक्ष में करियर बनाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि अंतरिक्ष विज्ञान में आप किस तरह आप करियर बना सकते हैं. ऐसे कई सारे कोर्सेज हैं जिनसे आप अच्छा करियर बना सकते हैं. अंतरिक्ष विज्ञान इंट्रेस्टिंग होने के साथ चुनौतीपूर्ण क्षेत्र भी है जो ब्रह्मांड को जानने का मौका देता है. ये खोज करने का भी मौका देता है. इन कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्र के पास 12वीं क्लास में मैथ्स,फिजिक्स और केमिस्ट्री होनी ही चाहिए.

इन कोर्सेज का चयन

career in space: हम आपको उन कोर्सेज के बारे में बताने जा रहे हैं जो करने के बाद आपकी जॉब इसरो,नासा समेत अलग-अलग स्पेस एजेंसियो में लग सकती है. 12वीं क्लास की परीक्षा पास करने के बाद आप एरोनॉटिक्स,एविएशन,एस्ट्रोफिजिक्स,एयरोस्पेस आदि में ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं. आप इन कोर्स में पीएचडी भी कर सकते हैं. इसके अलावा एरोनॉटिक्स, एरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक कर सकते हैं. इसके बाद एम.एस. और एमटेक कर सकते हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस और मैकेनिक्स में एमटेक कर सकते हैं. ठोस अवस्था भौतिकी, पृथ्वी प्रणाली विज्ञान, खगोल विज्ञान, या ऑप्टिकल इंजीनियरिंग में एमटेक कर भी इस क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है. ये कोर्स करने के बाद इसरो,नासा समेत अलग-अलग स्पेस एजेंसियो में आपका चयन परीक्षा के आधार पर होगा.चयन हो जाने के बाद उम्मीदवार को कड़ी ट्रेनिंग प्रदान की जाती है. ट्रेनिंग के वक्त वातावरण को पूरी तरह से अंतरिक्ष की तरह बनाया जाता है.

career in space: कौन होता है अंतरिक्ष वैज्ञानिक?

अंतरिक्ष वैज्ञानिक वो इंसान होता है जो अंतरिक्ष और ब्रह्मांड के बारे में अज्ञात तथ्य की खोज और शोध करता है.अंतरिक्ष वैज्ञानिकों दो तरह के होते है, जिनमें एस्ट्रॉनॉमर और फिजिसिस्ट शामिल होते हैं. एस्ट्रॉनॉमर वह व्यक्ति होता है जो ब्रह्मांड का अवलोकन करता है और यह पता लगाता है कि यह कैसे काम करता है. फिजिसिस्ट वह व्यक्ति होता है जो प्रयोगशाला की चीजों के साथ प्रयोग करता है. ये हमेशा सितारों, ग्रहों, आकाशगंगाओं आदि के बारे में रिसर्च करते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें