Career Story : भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चाय उत्पादक है और इस क्षेत्र में करियर के कई अवसर प्रदान करता है. इन्हीं में से एक करियर क्षेत्र है टी टेस्टिंग. चाय इंडस्ट्री में टी टेस्टर बेहद अहम भूमिका निभाते है. टी टेस्टिंग वह प्रक्रिया, जिसमें पेशेवर तौर पर प्रशिक्षित चाय चखनेवाले चाय की गुणवत्ता निर्धारित करते हैं.
टी टेस्टिंग एवं मार्केटिंग के प्रोफेशनल सर्टिफिकेट प्रोग्राम में लें प्रवेश
बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट (आईआईपीएम) ने प्रोफेशनल सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑन टी टेस्टिंग एंड मार्केटिंग में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. टी टेस्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवा भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की पहल पर स्थापित इस संस्थान में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह कोर्स आपको प्रोफेशनल टी टेस्टर के तौर पर आगे बढ़ा सकता है. यह कोर्स आईआईपीएम द्वारा टी बोर्ड ऑफ इंडिया, वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं टी सेक्टर के सहयोग से संचालित किया जायेगा.
कोर्स के बारे में जानें
इस प्रोफेशनल कोर्स का संचालन 4 नवंबर से 18 दिसंबर तक किया जायेगा. 45 दिनों इस प्रोग्राम को भारतीय चाय बोर्ड और चाय उद्योग द्वारा मान्यताप्राप्त है. कोर्स की कुल फीस 80 हजार रुपये+जीएसटी है.
प्रवेश के लिए योग्यता
मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट अभ्यर्थी इस कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी के पास अंग्रेजी बोलने एवं लिखने की दक्षता अवश्य होनी चाहिए.
ऐसे मिलेगा एडमिशन
प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन साक्षात्कार, साइकोमेट्रिक टेस्ट और ब्लाइंड सेंसरी टेस्ट (यदि आवश्यक हो) के आधार पर किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक या संस्थान की वेबसाइट www.iipmb.edu.inसे ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500) रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर, 2024 है.
विवरण देखें : file:///C:/Users/pk%2010/Downloads/PCP-TTM-Brochure-2024.pdf
इसे भी पढ़ें : National Sports Day 2024 : स्पोर्ट्स पर्सन के तौर पर ऐसे करें शुरुआत