केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में अब कोई डिवीजन (श्रेणी) या डिस्टिंक्शन (विशेष योग्यता) नहीं दी जाएगी.
कुल प्राप्तांक नहीं दिए जाएंगे
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक सान्याम भारद्वाज ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर कोई श्रेणी, विशेष योग्यता या कुल प्राप्तांक नहीं दिए जाएंगे. अगर किसी अभ्यर्थी ने पांच से अधिक विषयों में परीक्षा दी है तो उसे प्रवेश देने वाला संस्थान या नियोक्ता, उसके लिए सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों पर विचार करने का फैसला कर सकता है.’’
अंक प्रतिशत की गणना नहीं करता बोर्ड
भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड अंक प्रतिशत की गणना नहीं करता, उसकी घोषणा नहीं करता या सूचना नहीं देता. उन्होंने कहा, ‘‘अगर उच्च शिक्षा या रोजगार के लिए अंक प्रतिशत आवश्यक है तो गणना प्रवेश देने वाले संस्थान या नियोक्ता द्वारा की जा सकती है.’’
सीबीएई कर चुकी है ये
इससे पहले, सीबीएसई स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के उद्देश्य से वरीयता सूची जारी करने की परिपाटी भी समाप्त कर चुका है.
10वीं 12वीं की एग्जाम डेटशीट कब होगी जारी?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आगामी शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें कक्षा 10 और 12 दोनों की बोर्ड परीक्षाएं शामिल होंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट दिसंबर के पहले सप्ताह के आसपास जारी होने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि 2 दिसंबर को जारी किया जाएगा.
समय की घोषणा नहीं
हालांकि, बोर्ड द्वारा अभी तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेट शीट के संबंध में आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है. डेटशीट जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं.