Class 1 Admission: पूरे देश में नए सत्र में एडमिशन का दौर चल रहा है. देशभर के स्कूलों में कक्षा 1 में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इसे लेकर एक लेटर जारी करके देश के सभी राज्यों से पहली क्लास में एडमिशन की उम्र बढ़ाने की बात कही है. इसके मुताबिक क्लास 1 में एडमिशन की एज 6 साल या ज्यादा होनी चाहिए.
अलग-अलग होती थी लिमिट
देशभर के स्कूलों में कक्षा 1 में दाखिले के लिए अलग-अलग लिमिट को अलग-अलग सरकारें मानती थी. इस लेटर के जारी होने के बाद अब पूरे देश में ये एक जैसा होगा. अब तक राज्य अपने हिसाब से इसको पूरा निर्धारित करते थे. इस लेटर से सभी जगह Class 1 Admission की मिनिमम एज भी बढ़ जाएगी. एजुकेशन मिनिस्ट्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है. इसके अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति यानी NEP 2020 और बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE Act 2009) के तहत यह फैसला लिया जा रहा है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्टेट और UTs को भेजे गए लेटर में लिखा है कि ‘2021 और 2023 को राज्यों को भेजे गए पत्र में गुजारिश की गई थी कि वे अपने यहां स्कूल एडमिशन के वक्त क्लास 1 दाखिले में बच्चों की उम्र 6 साल से ऊपर रखना है.
Class 1 Admission: नए एकेडमिक सेशन से हो लागू
नया एकेडेमिक सेशन 2024-25 जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके लिए स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पत्र के माध्यम से यह अपील की गई है कि राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश में ग्रेड-1 एडमिशन की उम्र 6+ रखी जाए. इस संबंध में तैयार नोटिफिकेशन या दिशानिर्देश भी शेयर कर सकते हैं. ज्वाइंट सेक्रेटी ने इसे लागू करने के लिए कहा है.