18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSIR UGC NET June 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

CSIR UGC NET June 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC-NET 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन पत्र जमा करने की आधिकारिक शुरुआत कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार NTA की वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in के माध्यम से आवेदन पोर्टल पर पहुँच सकते हैं. आवेदन विंडो 1 मई, 2024 से 21 मई, 2024 तक खुली रहेगी.

CSIR UGC NET June 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR-UGC NET) 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट – csirnet.nta.ac.in पर जा सकते हैं. यूजीसी नेट (CSIR-UGC NET) के लिए पंजीकरण विंडो 21 मई तक खुली रहेगी और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 23 मई रात 11.50 बजे तक है.

CSIR UGC NET June 2024: ऐसे करें अप्लाई

आधिकारिक वेबसाइट- csirnet.nta.ac.in पर जाएं
होमपेज पर, उपलब्ध CSIR UGC NET 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें
आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें
आवेदन शुल्क जमा करें और भुगतान करें
आवेदन पत्र की जाँच करें और डाउनलोड करें
आगे के संदर्भ के लिए पुष्टि पृष्ठ का प्रिंटआउट लें

नीट 2024 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

 इंटर Arts की सेकंड स्टेट टॉपर बहामनी धान को मिले 466 अंक, टीचर बनना है लक्ष्य

पंजाब बोर्ड ने किया 12वीं का रिजल्ट आउट, एकमप्रीत ने किया टॉप

CSIR UGC NET June 2024: फीस स्ट्रक्चर

सामान्य: 1150 रुपये
सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल)*: 600 रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग/थर्ड जेंडर: 325 रुपये

CSIR UGC NET June 2024: परीक्षा पैटर्न

CSIR UGC NET 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. यूजीसी नेट (CSIR-UGC NET) में 2 पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर की अवधि 180 मिनट है. प्रत्येक पेपर में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. यूजीसी नेट (CSIR-UGC NET) परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी है. CSIR UGC NET 2024 में, उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.

यूजीसी नेट (CSIR-UGC NET) परीक्षा का उद्देश्य जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के साथ-साथ भारत भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लेक्चररशिप (LS), असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता का आकलन करना है.

उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि परीक्षा की अवधि 180 मिनट (3 घंटे) होगी. इसके अतिरिक्त, आवेदन पत्र में किसी भी विवरण के लिए सुधार विंडो 25 मई, 2024 से 27 मई, 2024 तक खुली रहेगी, जिससे उम्मीदवार किसी भी त्रुटि या विसंगति को सुधार सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें