CUET PG 2024: पूरे देश में स्नातकोत्तर कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी पीजी 2024 की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 157 विषयों में ली जा रही है. सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च के बीच देश भर के विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी यानि कंप्यूटर आधारित मोड में किया जाएगा. परीक्षा के दिन छात्रों को अपना एडमिट कार्ड जरूर ले जाना है. छात्रों को इसके अलावा परीक्षा के दिन एक वैलिड आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा. प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में पालन किए जाने वाले निर्धारित प्रोटोकॉल से परिचित होना चाहिए.
CUET PG 2024: परीक्षा समय
CUET PG 2024 परीक्षाएं 11 से 28 मार्च तक पूरे देश और देश के बाहर आयोजित की जाएंगी. परीक्षा 300 अंकों के लिए ली जाएगी. परीक्षा तीन स्लॉट में आयोजित की जाएगी, जिसकी अवधि 105 मिनट (प्रत्येक स्लॉट) होगी. पहली शिफ्ट 1 सुबह 9 बजे से 10:45 बजे तक, शिफ्ट 2 दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक, और शिफ्ट 3 शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.
CUET PG 2024: जरूरी जानकारी
परीक्षा हॉल में ये लेकर जाएं
- सीयूईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड
- फोटो आईडी प्रूफ
- बॉल प्वाइंट पेन(ट्रांंसपेरेंट)
- पानी बोतल(ट्रांंसपेरेंट)
- फेस मास्क
- सेनिटाइजर
परीक्षा हॉल में ये ना लेकर जाएं
- मोबाइल फोन
- स्मार्ट वॉच
- ज्योमेट्री बॉक्स
- पेंसिल बॉक्स
- पर्स या हैंडबैग
CUET PG 2024: जरूरी दिशा-निर्देश
- छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटा पहले परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा.
- बेंचमार्क विकलांगता (पीडब्ल्यूडी) वाले छात्रों को परीक्षा के प्रति घंटे 20 मिनट का एक्सट्रा समय मिलेगा.
- आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीयूईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में ले जाना होगा.
- निगेटिव मार्किंग का ध्यान रखें.
- परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के बाद चुप बैठे और ज्यादा बात ना करें.