CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2023 की परीक्षा तिथियां बढ़ा दी हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार, CUET UG परीक्षा अब 17 जून को समाप्त होगी. आधिकारिक सूचना आधिकारिक सीयूईटी यूजी वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध है.
“कुछ ऐसे शहर हैं जहां पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या बहुत बड़ी है, इसलिए सीयूईटी (UG) – 2023 आधिकारिक बयान में कहा गया है कि परीक्षा को 12, 13, 14, 15, 16 और 17 जून 2023 तक बढ़ाया जाएगा. इसके चलते जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा अभी निर्धारित नहीं हुई है उनके लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
NTA ने इन विस्तारित तिथियों को ‘फेज छह’ के रूप में लेबल किया है. NTA ने कहा कि वे सभी उम्मीदवार जिन्हें अभी तक एडमिट कार्ड / शहर सूचना पर्ची जारी नहीं की गई है या उनके द्वारा आवेदन में चुने गए किसी भी टेस्ट पेपर को अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है, उन्हें फेज 6 यानी 12, 13, 14, 15, 16 और 17 जून 2023 में निर्धारित किया जाएगा. यह CUET (UG) – 2023 के लिए अंतिम चरण होगा. बफर तिथियां 21, 22 और 23 जून 2023 होंगी.