16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां, आज तक ही करें आवेदन

DSSSB Recruitment 2024: DSSSB ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्तियां निकाली हैं. जिसके माध्यम से कुल 567 रिक्त पद भरे जाने हैं. उम्मीदवार आज तक ही आवेदन कर सकते हैं.

DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली सरकार में 10वीं पास के लिए नौकरियों के लिए बड़ी संख्या में वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे हैं. डीएसएसबी एमटीएस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पदों के लिए उम्मीदवार आज यानी 8 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. DSSSB ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्तियां निकाली हैं. जिसके माध्यम से कुल 567 रिक्त पद भरे जाने हैं. इनमें महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण,योजना विभाग समेत अन्य विभागों के पद शामिल हैं.

DSSSB Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

डीएसएसबी एमटीएस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता के रूप में 10वीं पास का सर्टिफिकेट मांगा गया है. आयु सीमा की बात की जाए तो यह न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित है. आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष, एससी को 5 वर्ष और एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. डीएसएसबी एमटीएस भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पदों के लिए उम्मीदवार 8 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन जमा कर रहे थे. इसके लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.आवेदन जमा करने की अवधि 8 मार्च तक के लिए ही है.

DSSSB Recruitment 2024: ये हैं पद

  • समाज कल्याण – 99 पद
  • प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा – 86 पद
  • प्रिंसिपल अकाउंट्स ऑफिस – 64 पद
  • विधान सभा सचिवालय – 32 पद
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी – 16 पद
  • योजना विभाग – 13 पद
  • दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड – 13 पद
  • डायरेक्ट्रेट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड स्टैटिस्टिक्स – 13 पद
  • डायरेक्ट्रेट ऑफ ट्रेनिंग, यूटीसीएस – 12 पद
  • भूमि एवं भवन विभाग – 7 पद
  • पुरातत्व – 6 पद
  • कानून, न्याय और विधायी मामले – 5 पद
  • लेखापरीक्षा निदेशालय – 4 पद
  • दिल्ली अभिलेखागार – 3 पद

Also Read: NEET UG 2024 के लिए जल्द करें अप्लाई, कल तक ही है मौका

Also Read: NEET UG: नीट परीक्षार्थियों के लिए आधार ऑथेंटिकेशन को लेकर अहम नोटिस, जानें NTA की जरूरी बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें