DU Admission 2024: ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए देश भर से बड़ी संख्या में छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय का रुख करते हैं. आप डीयू के यूजी कोर्स में एडमिशन का इरादा रखते हैं, तो अपने लिए बेस्ट कॉलेज और कोर्स की जानकारी जुटा लें…
एनटीए की ओर से सीयूईटी-यूजी 2024 का नोटिफिकेशन जारी होने के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से अकादमिक सत्र 2024-25 का इन्फॉर्मेशन बुलेटिन डीयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. आप अगर दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी कॉलेज से ग्रेजुएशन करने की तैयारी में हैं, तो आपको सीयूईटी-यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
जानें डीयू के यूजी कोर्स व विषय
लैंग्वेज प्रोग्राम : बीए (ऑनर्स) कर सकते हैं-अरबी, बांग्ला, अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इतालवी, फारसी, पंजाबी, रूसी, संस्कृत, स्पेनिश, उर्दू भाषा में.
आर्ट्स ह्यूमैनिटीज एवं सोशल साइंस प्रोग्राम : बीए (ऑनर्स)-अप्लाइड साइकोलॉजी, साइकोलॉजी, इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी, हिंदी पत्रकारिता, हिस्ट्री, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस, जर्नलिज्म, मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशन, फिलॉसफी, पॉलिटिकल साइंस, सोशल वर्क, सोशियोलॉजी में. इसके अलावा पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन जर्नलिज्म, बीए (प्रोग्राम) का भी विकल्प है.
साइंस, मैथमेटिक्स एवं टेक्नोलॉजी : बीएससी (ऑनर्स) करने का विकल्प है-एंथ्रोपोलॉजी, बायोलॉजिकल साइंस, बायोमेडिकल साइंस, बायो-केमिस्ट्री, बॉटनी, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, एनवायर्नमेंटल साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, जियोलॉजी, होम साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन, मैथमेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, फिजिक्स, पॉलीमर साइंस, स्टेटिस्टिक्स, जूलॉजी में. डीयू में बीटेक इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैथमेटिकल इनोवेशन कोर्स भी संचालित होता है. बीएससी (प्रोग्राम) के विषय हैं-अप्लाइड लाइफ साइंस, अप्लाइड फिजिकल साइंस विद एनालिटिकल मेथड इन केमिस्ट्री एंड बायोकेमिस्ट्री, अप्लाइड फिजिकल साइंस विद इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री, होम साइंस, लाइफ साइंस, मैथमेटिकल साइंस, फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, फिजिकल साइंस विद केमिस्ट्री, फिजिकल साइंस विद इलेक्ट्रॉनिक्स, फिजिकल साइंस विद कंप्यूटर साइंस/ इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस.
कॉमर्स एवं मैनेजमेंट : बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम, बीबीए इन फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस (बीबीए-एफआईए), बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स (बीबीई), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस).
वोकेशनल स्टडीज : वोकेशनल स्टडीज में बीए समेत बैंकिंग ऑपरेशंस, हेल्थ केयर मैनेजमेंट, रिटेल मैनेजमेंट व आईटी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट बी वॉक कर सकते हैं.
म्यूजिक : डीयू से म्यूजिक (वोकल / इंस्ट्रूमेंटल सितार/ सरोद/ गिटार/ वायलिन/ संतूर) समेत संगीत की अन्य विधाओं में बीए (ऑनर्स) करने का भी विकल्प है.
अन्य : इसके साथ ही डीयू से बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन एवं बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की भी पढ़ाई कर सकते हैं. विषय व कोर्स के अनुसार जरूरी योग्यता एवं प्रवेश से संबंधित जानकारी डीयू की एडमिशन वेबसाइट –www.admission.uod.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं.
एनआईआरएफ रैंकिंग में शीर्ष में शामिल डीयू के कॉलेज
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की ओर से जारी देश के उत्कृष्ट कॉलेजों की इंडिया रैंकिंग 2023 में शीर्ष 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज शामिल हैं. यह रैंकिंग आपको कॉलेज चुनने में मददगार बन सकती है. टॉप 20 में शामिल हैं डीयू के ये कॉलेज-
मिरांडा हाउस
हिंदू कॉलेज
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज
किरोड़ीमल कॉलेज
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स
हंसराज कॉलेज
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज
सेंट स्टीफंस कॉलेज
देशबंधु कॉलेज