AIBE 19 Admit Card Out: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एआईबीई 19 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर, 2024 को होने जा रहा है, आई में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे नीचे दिए गए स्टेप्स से ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे डाउनलोड करें AIBE 19 का एडमिट कार्ड?
1. सबसे पहले allindiabarexamination.com पर जाएं.
2. होमपेज पर आपको AIBE 19 एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
3. अपना फोन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
4. आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा.
5. एडमिट कार्ड चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न ?
इस परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में कुल 100 सवाल होंगे, और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है. इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है, इसलिए आप सभी सवालों का उत्तर बिना किसी चिंता के दे सकते हैं. प्रश्न पत्र 11 विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध होगा. AIBE 19 के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से 15 नवंबर 2024 तक चली थी. फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2024 थी, जबकि फॉर्म में सुधार करने की सुविधा 22 नवंबर तक उपलब्ध थी. परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: JAC Board: 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू