Bihar Board Results 2024: बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है. बोर्ड द्वारा इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. बारहवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए यह बड़ी खबर है. बारहवीं के टॉपर्स के वैरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा यह रिजल्ट आधिकारिक वेवबाइट पर जारी की जाएगी. छात्र इन तीनो वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Bihar Board Results 2024: टॉपर्स को मिलेगी ये सुविधा
बिहार बोर्ड द्वारा हर स्ट्रीम के 5 टॉपर्स को सम्मानित किया जाता है. इंटर के हर स्ट्रीम के टॉप छात्रों को 1-1 लाख रूपए मिलते हैं. दूसरे टॉपर छात्रों को 75-75 हजार और तीसरे टॉपर को 50-50 हजार दिया जाता है. इसके अलावा टॉपर्स को लैपटॉप, ई-बुक रीडर, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.
Bihar Board Results 2024: वेबसाइट्स पर रहेगा लाइव
बोर्ड जल्द ही दसवीं और बारहवीं के नतीजे जारी कर देगा. बिहार बोर्ड का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं. करीब 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा दी है. इसके साथ ही बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करता है. इस सब वेबसाइट पर लाइव रहता है. रिजल्ट जारी होने के बाद आप ऑनलाइन इसका रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसका रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत पड़ती है.
Bihar Board Results 2024: इन वेबसाइट्स पर करें चेक
बिहार बोर्ड बारहवीं के नतीजे इन तीनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं.
- biharboardonline.bihar.gov.in 2024
- onlinebseb.in
- secondary.biharboardonline.com 2024
Bihar Board Results 2024: ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा.
- BSEB Bihar Board 12th Result 2024 पर क्लिक करें.
- एक नई लॉगिन विंडो दिखेगी.
- अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें.
- आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.