BPSC TRE 3.0 Vacancies Updated: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी TRE यानी शिक्षक भर्ती परीक्षा के कक्षा 1 और 5 और कक्षा 6 से 8 की भर्ती के लिए एक अपडेटेड लिस्ट जारी कर दी है. सरकार द्वारा आयोग को एक रोस्टर भेजा गया जिसमें कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स लिखी गई हैं. आप इस नोटिस को www.bpsc.nih.nic.in पर देख सकते हैं. इस अपडेटेड लिस्ट की खास बात यह है कि नई वैकेंसी चार्ट में अनारक्षित श्रेणियों को विशेष लाभ प्राप्त होगा. ऐसे में नीचे देखें इससे जुड़ी डिटेल्ड जानकारी.
BPSC TRE 3.0 में कुल कितने पदों पर होगी बहाली?
बीपीएससी टीआरई 3.0 भर्ती के अनुसार प्राथमिक विद्यालय में कुल 25505 पदों पर भर्ती होनी है और वर्ग 6 से 8 के लिए विद्यालय अध्यापकों के पदों की कुल संख्या 18973 है. इनमें से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए कक्षा 1 से 5 के स्कूल अध्यापक के लिए 210 पद पहले से ही आरक्षित हैं, और कक्षा 6 से 10 के लिए आरक्षित पदों की संख्या 126 है.
BPSC TRE 3.0 के आरक्षण नीति में क्या हुआ बदलाव?
बीपीएससी के तरफ से उनके पुराने जारी किए गए नीति के अनुसार आरक्षण 50 फीसदी तय था. लेकिन इसके बाद इस भर्ती का विज्ञापन 65 फीसदी आरक्षण के साथ निकला गया था, हालांकि इसपर काफी विवाद हुआ और कोर्ट ने 65 फीसदी आरक्षण की नीति को रद्द कर दिया. कोर्ट के फैसले के बाद राज्य सरकार द्वारा अब यह निर्णय लिया गया है कि बीपीएससी टीआरई परीक्षा का परिणाम 50 फीसदी आरक्षण के हिसाब से ही जारी किया जाएगा.
बीपीएससी और अन्य सरकारी परीक्षाओं से जुड़ी हुई ताजा जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: Bihar Success Story: पिता दर्जी का काम कर चलाते थे घर, आज दोनों बेटियां हैं बैंक में ऑफिसर