CLAT 2025: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के द्वारा 1 दिसंबर 2024 को सीएलएटी परीक्षा 2025 को आयोजित किया जाएगा. पेन और पेपर मोड में आयोजित हो रहे इस परीक्षा को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे आयोजित की जाएगी. सीएलएटी परीक्षा पूरे देश भर के 133 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार कंसोर्टियम द्वारा सीएलएटी 2025 परीक्षा तिथियों की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.सीएलएटी विज्ञापन 7 जुलाई, 2024 को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जारी होने वाला है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
CLAT 2025: आधिकारिक वेबसाइट से भरें आवेदन फॉर्म
सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर सीएलएटी आवेदन फॉर्म 2025 भर सकते हैं.कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, जिसे सीएलएटी के नाम से भी जाना जाता है, एक नेशनल लेवल की लॉ प्रवेश परीक्षा है जो 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी और एक वर्षीय एलएलएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनएलयू के संघ द्वारा आयोजित की जाती है. यह परीक्षा यूजी पाठ्यक्रमों के लिए 24 एनएलयू और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए 21 एनएलयू में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है.
Also Read: JSSC CGL 2024 की कर रहे हैं तैयारी तो जान लें झारखंड के एतिहासिक नामों के बारे में
7 जुलाई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
सीएलएटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई, 2024 को खुलेगी और परीक्षा 1 दिसंबर, 2024 को आयोजित होने वाली है.परीक्षा में पांच सेक्शंस शामिल होंगे जिसमें अंग्रेजी, करंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में भाग लेने वाले संस्थानों में कुल 3,361 सीटें उपलब्ध हैं.
CLAT 2025: आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार अलग होंगे
•सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार: 4000 रुपये
•एससी/एसटी/बीपीएल उम्मीदवार: 3500 रुपये
Also Read: HCL recruitment : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में जूनियर मैनेजर के 56 पदों पर करें आवेदन
ऐसे करें आवेदन
•उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in को ओपन करें.
•इसके बाद होम पेज पर CLAT 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
•इसके बाद पंजीकरण डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
•रजिस्ट्रेशन के बाद, अकाउंट में लॉगिन करें.अब आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
•फिर सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.इसके बाद आगे की जरूरत के लिए इसकी प्रिंटआउट अपने पास रख लें.