CTET Answer Key 2024: सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही सीटीईटी परीक्षा का आंसर की जारी करने वाला है. बता दें कि परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा और उसके बाद ही अंतिम परिणाम तैयार किया जाएगा. ऐसे में यहां देखें लेटेस्ट अपडेट और आंसर की चेक करने के आसान स्टेप्स.
कैसे डाउनलोड करें CTET 2024 का आंसर की?
- आंसर की जारी होते ही सबसे पहले ctet.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर आपको CTET December Answer Key 2024 का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, उसमें अपने लॉगिन डिटेल्स भरें.
- सबमिट पर क्लिक करें.
- आपका आंसर की पीडीएफ फॉर्म में स्क्रीन पर आ जायेगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर के रख लें.
कितनी होगी ऑब्जेक्शन फीस?
सीबीएसई जल्द ही CTET 2024 परीक्षा का प्रोविजनल आंसर की और ओएमआर शीट जारी करेगा. आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को उत्तरों पर आपत्ति दर्ज करने का अवसर मिलेगा. प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए ₹1000 का प्रसंस्करण शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा. बिना शुल्क भुगतान की गई आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.
कब तक आएगा CTET 2024 का परिणाम?
सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया जाएगा, इसके बाद सभी ऑब्जेक्शन की जांच होगी, अगर उत्तर कुंजी में की भी गलती होगी तो उसे सुधार जाएगा और सभी ऑब्जेक्शन के आधार पर एक फाइनल आंसर की जारी किया जाएगा. इसके बाद ही अंतिम परिणामों की घोषणा होगी.
परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन
Also Read: Success Story: पिता चलाते हैं ढाबा, बेटा सीडीएस पास कर बना लेफ्टिनेंट