17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICAI CA November Exam 2024: आईसीएआई सीए परीक्षा का शेड्यूल जारी

ICAI CA November Exam 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने ICAI CA नवंबर परीक्षा 2024 की तारीखें जारी कर दी हैं. चार्टर्ड अकाउंटेंट नवंबर परीक्षा का टाइमटेबल ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है.

ICAI CA November Exam 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने नवंबर 2024 की परीक्षा 1, 3 और 5 नवंबर 2024 को निर्धारित की है. टैक्स और ऑडिट और अन्य क्षेत्रों में एक मजबूत आधार बनाने के इच्छुक लोगों के लिए, संस्थान ने नवंबर 2024 की एक्जाम टाइम टेबल जारी कर दी है.

जानें कब होगी परीक्षा

दिए गए डिटेल्स के अनुसार, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) 1, 3 और 5 नवंबर को सीए (CA) फाइनल कोर्स ग्रुप 1 की परीक्षाएं और 7, 9 और 11 नवंबर को ग्रुप 2 की परीक्षाएं आयोजित करेगा. योग्य उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in से परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं.

Admission Notification 2024 : योग एवं नेचुरोपैथी के सर्टिफिकेट कोर्स समेत कई अन्य कोर्सेज में प्रवेश का मौका

Top MBA Colleges in India: एमबीए करने का है मन तो जानें XAT द्वारा भारत के इन मैनेजमेंट कॉलेजों में ले सकते हैं एडमिशन

IAF Agniveervayu Exam 2024 Admit Card: अग्निवीरवायु इंटेक के लिए प्रवेत्र पत्र जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

अंतर्राष्ट्रीय टैक्सेशन असेसमेंट परीक्षा 9 और 11 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी, जबकि बीमा और जोखिम प्रबंधन (आईआरएम) तकनीकी परीक्षा 5, 7, 9 और 11 नवंबर 2024 को होगी. अंतिम फाइनल कोर्स परीक्षा और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षा तीन घंटे की अवधि की होगी, जबकि अंतर्राष्ट्रीय कराधान मूल्यांकन परीक्षा और बीमा एवं जोखिम प्रबंधन तकनीकी परीक्षा चार घंटे की होगी.

देखें एक्जाम टाइमिंग

हालांकि, योग्यता-पश्चात पाठ्यक्रम परीक्षा के लिए कोई अग्रिम पठन समय प्रदान नहीं किया गया है. इसके विपरीत, अन्य सभी पेपर और परीक्षाओं में 15 मिनट का अग्रिम पठन समय दिया जाएगा. प्रत्येक पेपर और परीक्षा के लिए पठन समय की गणना दोपहर 1:45 बजे (IST) से दोपहर 2 बजे (IST) तक की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें