10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main 2025: एनटीए ने जारी किया जेईई मेन 2025 का शेड्यूल, यहां करें चेक

JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यहां देखें पूरा शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

JEE Main 2025: एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन 2025 के सेशन 1 परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. परीक्षाएं 22 जनवरी से शुरू हो रही हैं और 30 जनवरी तक चलेंगी. उम्मीदवारों को परीक्षा का एडमिट कार्ड एक सप्ताह पहले उपलब्ध कराया जाएगा, हालांकि उससे पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाती है जो कि अगले सप्ताह तक आ सकती है. ऐसे में यहां देखें परीक्षा का डिटेल्ड शेड्यूल और इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

Jee Mains 2025 Session 1 Official Notice
Jee main 2025: एनटीए ने जारी किया जेईई मेन 2025 का शेड्यूल, यहां करें चेक 2

एनटीए ने परीक्षा पैटर्न में किया संशोधन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2025 के परीक्षा पैटर्न में महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं. यह अपडेट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गया है. संशोधित परीक्षा पैटर्न के अनुसार, पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में सेक्शन बी से वैकल्पिक प्रश्नों को पूरी तरह से हटा दिया गया है. अब इस सेक्शन के तहत दिए गए सभी पांच प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य होगा. छात्रों को किसी भी प्रश्न को छोड़ने का विकल्प नहीं मिलेगा, जो पहले वैकल्पिक प्रश्नों के रूप में मौजूद था. इसके अलावा, एनटीए ने सेक्शन बी में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी लागू कर दिया है. इसका अर्थ यह है कि अगर किसी प्रश्न का उत्तर गलत दिया गया, तो उस पर -1 अंक की कटौती की जाएगी. यह बदलाव छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि पहले इस सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं था. अब छात्रों को हर प्रश्न का उत्तर बेहद सावधानी और समझदारी से देना होगा. जेईई मेन 2025 परीक्षा में ये संशोधन छात्रों की तैयारी को प्रभावित कर सकते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इस नए पैटर्न के चलते छात्रों को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा. विशेष रूप से सेक्शन बी में, जहां पहले छात्र वैकल्पिक प्रश्नों का चयन कर सकते थे, अब उन्हें सभी प्रश्नों को हल करना होगा. साथ ही, नेगेटिव मार्किंग के कारण छात्रों को गलत उत्तर देने से बचना होगा, ताकि उनके कुल स्कोर पर इसका नकारात्मक प्रभाव न पड़े. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के नए पैटर्न को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी शुरू करें और सभी खंडों में संतुलित प्रदर्शन करने की रणनीति बनाएं. परीक्षा पैटर्न से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करें.

कैसे डाउनलोड करें JEE Main 2025 का एग्जाम सिटी स्लिप ?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर, JEE Main 2025 परीक्षा शहर सूचना पर्ची के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा.
  • अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.
  • आपके स्क्रीन पर आपका एग्जाम सिटी स्लिप आ जाएगा, चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.

परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Sarkari Naukri: CRPF में बिना किसी परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, 75000 मिलेगा वेतन

Also Read: Success Story: पिता चलाते हैं ढाबा, बेटा सीडीएस पास कर बना लेफ्टिनेंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें