JEE MAINS 2024: जेईई मेंस की परीक्षा 4 अप्रैल से देशभर में शुरू होने वाली है.इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले टॉप 2 लाख 50 हजार बच्चे एडवांस की परीक्षा में शामिल होते हैं. जेईई मेंस की परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्र शामिल होते हैं. जेईई मेंस जनवरी की परीक्षा तका रिजल्ट आ चुका है. जेईई मेंस 2024 के अप्रैल सेशन की परीक्षा में 1.50 लाख से ज्यादा यूनिक कैंडिडेट भाग ले रहे हैं. यह परीक्षा 15 अप्रैल तक चलेगी. कई लाख छात्रों को जेईई मेंस की तैयारी करा चुके प्रो रूपेश कुमार सिंह से हमने जाना कि इन अंतिम के 15 दिनों में कैसै छात्र अपनी तैयारी बेहतरीन कर सकते हैं और किन टॉपिक को उन्हें रिवाइज करना चाहिए.अपनी तैयारी को कैसे बेहतर कर सकते हैं आइये जानते हैं कि कैसे हम अपनी तैयारी को बेहतरीन रख सकते हैं.
JEE MAINS 2024: रणनीति बनाकर करें तैयारी
प्रो रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षार्थी को इन दस दिनों में रणनीति बनाकर चलनी चाहिए. मैथमेटिक्स एक्सपर्ट रुपेश कुमार सिंह ने कहा कि अंतिम के 15 दिनों में ज्यादा से ज्यादा मॉक दें. मॉक टेस्ट के दौरान टाइम मैनेजमेंट और एक्यूरेसी पर सबसे अधिक ध्यान होना चाहिए. पिछले 10 साल के सवाल को 10 दिन में जरूर सॉल्व कर लें. हर दिन टेस्ट पेपर दें. जेईई मेंस की परीक्षा में हर विषय से 30-30 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें से 25-25 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं. गणित की बात करें तो कुछ ऐसे चैप्टर्स हैं जिनसे सबसे अधिक सवाल पूछे जाते हैं और सबसे अधिक स्कोरिंग माने जाते हैं.
JEE MAINS 2024: इन चैप्टर्स पर करें फोकस
प्रो सिंह के अनुसार मैथमेटिक्स में जिन चैप्टर से प्रश्न पूछे जाने के चांसेज सबसे ज्यादा हैं, वो ये हैं
- रिलेशन
- स्टेटिस्टिक्स
- रिजनिंग
- कोनिक सेक्शन
- कॉम्पलेक्स नंबर
- इंटीग्रेशन
- मैट्रिक्स
- डिटरमिनेंट्स
- वेक्टर
- थ्री-डी
Also Read: NIFT Results 2024: जारी हुआ निफ्ट प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक