NEET Spotlight: हाल ही में आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में कथित तौर पर हुए अनियमितताओं से संबंधित मामलों में सुप्रीम कोर्ट में हुए 11 जुलाई की सुनवाई को स्थगित कर दी गई है, अभ्यर्थी अब भी नीट यूजी परीक्षा को लेकर स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं.साल 2024 छात्रों के लिए परीक्षा के लिहाज से कुछ खास नहीं गुजर रहा. बहुत सारी परीक्षाएं पेपर लीक अथवा अन्य वजहों की वजह से रद्द करनी पड़ी. चिंतनीय विषय यह है इसमें कई परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है.
NEET Spotlight: यहां देखें ऐसे परीक्षाओं की लिस्ट जो पेपर लीक या अन्य कारणों की वजह से रद्द कर दिए गए
●नीट यूजी 2024– नीट यूजी परीक्षा में कुल 67 छात्रों ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए थे, जो एनटीए के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ, जिसमें हरियाणा के परीक्षा केंद्र से छह कैंडिडेट्स के नाम सूची में शामिल थे, जिससे परीक्षा में अनियमितताओं का संदेह पैदा हुआ.यह आरोप लगाया गया है कि ग्रेस मार्क्स की वजह से 67 छात्रों को शीर्ष रैंक एक साथ साझा करना पड़ा.नीट परीक्षा दुबारा आयोजित करने के बाद शीर्ष रैंक साझा करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई, एनटीए ने 1,563 उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की थी जिसका परिणाम 1 जुलाई को जारी किया गया उसके बाद संशोधित लिस्ट जारी की गई.नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक के आरोपों से भी घिरी रही जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है, दोबारा परीक्षा कराने की मांग पर शिक्षा मंत्रालय द्वारा ये कहा गया की- उन लाखों उम्मीदवारों के करियर को खतरे में डालना उचित नहीं है, जिन्होंने सही तरीके से परीक्षा पास की है.
Also Read: ICAI CA Final, Inter Exam Results 2024 जारी, देखें टॉपर्स लिस्ट
●यूजीसी नेट– एनटीए के द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा शिक्षा मंत्रालय को प्राप्त इनपुट के आधार पर कि परीक्षा की सत्यनिष्ठा से समझौता किया गया है, यूजीसी नेट परीक्षा को इसके आयोजित हुए दिन के एक दिन बाद ही रद्द कर दिया गया.बाद में, मंत्रालय के द्वारा यह भी कहा गया की पेपर डार्क वेब पर लीक हो गया था, फिलहाल मामले की जांच सीबीआई कर रही है. यूजीसी नेट परीक्षा दुबारा नई तारीख 21 अगस्त से 4 सितंबर तक फिर से आयोजित की जाएगी.
●यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा– साल 2024 में 17 और 18 फरवरी को आयोजित यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में लगभग 16 लाख महिलाओं सहित 48 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में चार शिफ्टों में 2,385 केंद्रों पर आयोजित की गई थी,इस परीक्षा के तहत राज्य पुलिस बल में 60,244 रिक्त पदों पर बहाली किया जाना था.पेपर लीक के आरोपों के बाद, परीक्षा रद्द कर दी गई थी और अभी फिलहाल एसटीएफ के द्वारा इसकी जांच की जा रही है.परीक्षा का आयोजन दुबारा किया जाएगा.
● संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट– यह परीक्षा भी अपने शेड्यूल से दो दिन पहले रद्द कर दी गई थी.इस परीक्षा के रद्द होने की वजह लॉजिस्टिक कारण बताया गया.सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा अब दुबारा 25 से 27 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी.
Also Read: NEET-UG 2024 मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, CJI ने नीट-यूजी केस पर कही ये बात
Also Read: UP ITI Admission 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें खुद को रजिस्टर