23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RRB NTPC: जानें क्या है आरआरबी एनटीपीसी पात्रता मानदंड और सिलेक्शन क्राइटेरिया

RRB NTPC: रेलवे भर्ती बोर्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नॉन टेक्निकल कैटेगरी (एनटीपीसी) पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही अवसर की घोषणा करेगा. यहां देखें आरआरबी एनटीपीसी के अंतर्गत क्या है सिलेक्शन क्राइटेरिया.

RRB NTPC: भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा जल्द ही रेलवे में नॉन टेक्निकल लोकप्रिय श्रेणियों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसचूना जारी की जाएगी. इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न पद जैसे जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट और ऐसे अन्य पद शामिल होंगे.इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. इस लेख में देखें सिलेक्शन क्राइटेरिया, पात्रता जैसी तमाम जानकारी विस्तार से.

आरआरबी एनटीपीसी में उम्मीदवारों के चयन के लिए पांच चरणों में परीक्षा आयोजित की जाती है.

•कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी 1)

•कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी-2)

•कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड या टाइपिंग टेस्ट

•दस्तावेजों का सत्यापन

•मेडिकल परीक्षण

Also Read: Admission Alerts 2024 : आर्काइव्स एवं रिकॉर्ड्स मैनेजमेंट में डिप्लोमा समेत कई कोर्सेज में प्रवेश का मौका

आरआरबी एनटीपीसी के सीबीटी-1

•परीक्षा में कुल 100 मार्क्स के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें गणित और रीजनिंग से 30-30 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे. सीबीटी 1 परीक्षा के लिए 1 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा.

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2

•इस परीक्षा की बात करें तो इसमें 120 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें गणित और रीजनिंग के 70 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस व जनरल इंटेलिजेंस जैसे विषयों से 50 प्रश्न पूछे जाते हैं.

टाइपिंग टेस्ट

•कुछ पदों पर आवश्यकता के अनुसार टाइपिंग टेस्ट या कौशल परीक्षण आयोजित किए जाते है.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

•चयनित हुए उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है.

मेडिकल टेस्ट

•सबसे आखरी चरण में चयनित हुए उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाता है.

RRB NTPC: आवेदन शुल्क

•सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार को 100रू आवेदन शुल्क के तौर पर देने होते है.अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी के लिए कोई शुल्क नहीं है.

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है.कुछ पदों पर हिंदी अथवा अंग्रेजी में टाइपिंग में एक्सपर्ट होना जरूरी है.सिलेक्शन क्राइटेरिया के अंतर्गत टाइपिंग टेस्ट का भी आकलन किया जाता है.

RRB NTPC: आयु सीमा

न्यूनतम आयु : 18 वर्ष

अधिकतम आयु : विभिन्न पदों के अनुसार आयु सीमा 30, 33 या 40 वर्ष तक हो सकते है.

Also Read: SSC Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2024 : बारहवीं के बाद सरकारी नौकरी की ओर बढ़ाएं कदम

Must Watch: ऐसे करें एसएससी, सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें