17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SAMS Odisha +3 Seat Allotment Result 2024 राउंड 2 आज होगी जारी, ऐसे करें चेक

SAMS Odisha +3 Seat Allotment Result 2024: स्टूडेंट एकेडमिक मैनेजमेंट सिस्टम 5 जुलाई, 2024 को एसएएमएस ओडिशा +3 सीट एलॉटमेंट परिणाम 2024 जारी करेगा.राउंड 2 सीट एलॉटमेंट परिणाम आज जारी किया जाएगा, सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवार एसएएमएस ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट samsodish.gov पर परिणाम देख सकते हैं.

SAMS Odisha +3 Seat Allotment Result 2024: स्टूडेंट एकेडमिक मैनेजमेंट सिस्टम एसएएमएस ओडिशा +3 राउंड 2 सिलेक्शन लिस्ट 2024, 5 जुलाई को degree.samsodisha.gov.in पर जारी करेगा. आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए रिलीज टाइम के अनुसार, सिलेक्शन लिस्ट शाम 4 बजे तक जारी कर दी जाएगी. सीट अलॉटमेंट फीलाल के लिए प्रोविजनल होगा.

SAMS Odisha +3 Seat Allotment Result 2024: राउंड 2 प्रवेश के बाद की रिक्तियां राउंड 3 में भरी जाएंगी

.उम्मीदवारों को अपने एलॉटमेंट के खिलाफ स्लाइड/फ्रीज/फ्लोट ऑप्शन चुनने और एसएएमएस आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से 5 जुलाई (शाम 5 बजे) से 8 जुलाई (11:45 बजे) तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करने का अवसर दिया जाएगा. सीट कन्फर्मेशन के आधार पर, कन्फर्म किए गए उम्मीदवारों के लिए प्रवेश का दूसरा दौर 6 जुलाई (सुबह 9 बजे) से 9 जुलाई (शाम 5 बजे) तक आयोजित किया जाएगा.राउंड 2 प्रवेश के बाद की रिक्तियां राउंड 3 में भरी जाएंगी.

Also Read: CUET UG Answer Key 2024: इस हफ्ते जारी होगा सीयूईटी यूजी आंसर की, देखें लेटेस्ट अपडेट

जानें एसएएमएस ओडिशा +3 2024 राउंड 2 सिलेक्शन लिस्ट में कौन होंगे शामिल

एसएएमएस ओडिशा +3 2024 राउंड 2 सिलेक्शन लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे जिन्होंने पहले सीट सुरक्षित नहीं की है और जिन्होंने राउंड 1 में अपग्रेड का विकल्प चुना है. इसके अलावा, एसएएमएस ओडिशा दूसरी सिलेक्शन लिस्ट 2024 में चुने गए उम्मीदवारों के लिए सीट एलॉटमेंट शामिल होगा जिसमें उम्मीदवारों को उनके कॉलेज, और पाठ्यक्रम प्राथमिकताओं, और राउंड 1 प्रवेश के बाद पसंदीदा पाठ्यक्रम या कॉलेज में सीटों की उपलब्धता के आधार पर होगा.एलॉटमेंट के बाद, उम्मीदवारों को अपनी सीटों को कन्फर्म करने के लिए फ्लोट/फ्रीज/स्लाइड ऑप्शन में से किसी एक को चुनना होगा. यदि वे इन विकल्पों को नहीं चुनते हैं, तो उनकी सीटें रद्द कर दी जाएंगी, और अगले दौर में उसे किसी अन्य उम्मीदवार से भर दिया जाएगा.

उम्मीदवार को अपनी सीट कन्फर्म करने के लिए मिलेंगे ये विकल्प

●फ्रीज: यदि कोई उम्मीदवार एलोटेड सीट से संतुष्ट है और प्रवेश के लिए कन्फर्मेशन देते है, तो उन्हें फ़्रीज़ विकल्प चुनना होगा.

●फ्लोट: यदि कोई उम्मीदवार कॉलेज आवंटन से संतुष्ट है, और वो एचईआई में बेहतर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहता है, तो उन्हें फ्लोट विकल्प चुनना होगा.

●स्लाइड: यदि कोई उम्मीदवार कॉलेज एलॉटमेंट से संतुष्ट है, लेकिन उच्च एचईआई में बेहतर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते है, तो उन्हें स्लाइड विकल्प चुनना होगा.

ऐसे चेक करें एसएएमएस ओडिशा +3 सीट एलॉटमेंट परिणाम 2024

●आधिकारिक वेबसाइट samsodish.gov.in को ओपन करें.

●होम पेज पर उपलब्ध एसएएमएस ओडिशा +3 सीट एलॉटमेंट परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें.

●लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

●आपका सीट एलॉटमेंट परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

●परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें.

Also Read: JKBOSE Class 11 Results 2024 जल्द, एसएमएस से ऐसे करें चेक

Also Read: Best Colleges For Psychology in India: साइकोलॉजिस्ट बनकर बनाना चाहते हैं करियर, तो ये हैं भारत में साइकोलॉजी के टॉप बेस्ट कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें