21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UGC NET Admit Card 2024: यूजीसी नेट परीक्षा एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, 18 जून को है नेट परीक्षा

UGC NET Admit Card 2024: 18 से 24 जून 2024 तक आयोजित हो रहे यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड एनटीए के द्वारा जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.कुल 83 सब्जेक्ट्स के लिए जारी हो रहे नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड छात्र आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर देख सकते हैं.

UGC NET Admit Card 2024: एनटीए के द्वारा जून 2024 के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी कर दिया जाएगा.उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके रजिस्टर्ड अकाउंट में लॉग इन करने के बाद नेट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकेंगे.

3 से 4 दिन के अंदर एडमिट कार्ड होगा जारी

आपको बता दे कि एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी की जा चुकी है, अब एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.पूरे देशभर में 18 जून को यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, एग्जाम से लगभग 4 दिन पहले एनटीए के द्वारा एडमिट कार्ड जारी किए जाते है ऐसे में यूजीसी नेट एडमिट कार्ड कभी भी जारी की जा सकती है, यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 13 से 18 जून 2024 के बीच जारी होने के उम्मीद है.

Also Read: JEECUP 2024: ऑनलाइन मोड में आज से शुरू हुई यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा, यहां देखें जरूरी गाइडलाइंस

UGC NET Admit Card 2024: 83 विषयों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून को

यूजीसी नेट परीक्षा 83 विषयों के लिए 18 जून 2024 को आयोजित होने वाली है.परीक्षा एक ही दिन में दो शिफ्ट आयोजित की जाएगी.यूजीसी नेट परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है इसलिए परीक्षा के दिन ले जाना जरूरी है. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी और रजिस्ट्रेशन के दौरान अपलोड की गई फोटो के समान ही दो पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाना अनिवार्य होगा.

उम्मीदवारों के लिए एनटीए हेल्प लाइन है उपलब्ध

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद जिस भी कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी आती है उनके लिए एनटीए ने कहा है की वे सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच एनटीए की हेल्प लाइन से संपर्क कर सकते है या एनटीए ugcnet.nta.ac.in, ugcnet.ntaonline.in पर मेल कर सकते है.

जानें यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड प्रोसेस

●आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in को ओपन करें.

●यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.

●दिखाई पड़ रहे लॉगिन विंडो पर अपने लॉगिन डिटेल्स में एप्लीकेशन नंबर,जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें.

●सबमिट बटन पर क्लिक करें.

●यूजीसी नेट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

●आगे की जरूरत के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

Also Read: SSC GD Result 2024: जल्द ही घोषित होगा एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परिणाम, यहां से करें चेक

Also Read: NEET 2024 : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा-NTA एक प्रामाणिक संस्था, पेपर लीक का कोई सबूत नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें