25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में 5 बड़े थर्मल पावर प्लांट, SSC, JPSC और Railways में आ सकते हैं इससे जुड़े सवाल

भारत में 5 बड़े थर्मल पावर प्लांट, यहां हमने भारत के 5 सबसे बड़े थर्मल पावर प्लांट के बारे में बताया है. ये थर्मल पावर प्लांट देश के आर्थिक विकास के लिए इसलिए महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि ऊर्जा क्षेत्र किसी भी देश की अर्थव्यवस्था और उसकी दक्षता और आधुनिकीकरण में योगदान को दर्शाता है. तो चलिए जानते हैं भारत के सबसे बड़े पावर प्लांट के बारे में.

भारत में 5 बड़े थर्मल पावर प्लांट, भारत एक तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था वाला देश है जो विश्व भर में अपनी अलग पहचान बना रही है अर्थव्यस्था में, और इस बढ़ते हुए अर्थव्यस्था में ऊर्जा का विशाल योगदान है. भारत में थर्मल पावर प्लांट, खास तौर पर कोयले से चलने वाले प्लांट, देश की बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन इस बदलते हुए जलवायु परिवर्तन को देखते हुए भारत ने बिजली उत्पादन में सिर्फ कोयला ही नहीं सौर ऊर्जा के साथ जल थर्मल पावर प्लांट परियोजना के तरफ आगे होकर इन सभी सेक्टरों में काम किया है. आज हम जानेंगे भारत के 5 सबसे बड़े थर्मल पावर प्लांट के बारे में, जिसमें राष्ट्रीय ऊर्जा ग्रिड में उनके प्रमुख विवरण और योगदान की भी जानकारी प्रदान की गयी है. जिससे की आपको अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं में इसका लाभ हो.

1. भारत का सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट कौन सा है?

विंध्याचल थर्मल पावर स्टेशन भारत का सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट है जो मध्यप्रदेश के विंध्याचल में स्थित है. इस थर्मल पावर प्लांट की कुल क्षमता 4,760 मेगावाट है और यह कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट है जिसका अधिकार और संचालन एनटीपीसी के पास है और इसका निर्माण 1982 में हुआ था.

2. भारत का दूसरा सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट कौन सा है?

मुंद्रा थर्मल पावर प्लांट गुजरात में स्थित भारत का दूसरा सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट है, और इसकी कुल क्षमता 4,620 मेगावाट है. यह थर्मल पावर प्लांट भी कोयला आधारित प्लांट है, जिसका अधिकार और संचालन अदानी पावर के पास है.

3. तीसरा सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट कौन सा है?

मुंद्रा अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट (UMPP) भारत का तीसरा सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट है जो गुजरात में मौजूद है, और इसकी कुल क्षमता 4,000 मेगावाट है. ये थर्मल पावर प्लांट भी कोयला पे चलने वाली आधारित प्लांट है जिसका अधिकार और संचालन टाटा पावर की सहायक कंपनी कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड (CGPL) के पास है.

4. चौथा सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट कौन सा है?

सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट भारत का चौथा सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट है जो मध्य प्रदेश में स्थित है और इसकी कुल क्षमता 3,960 मेगावाट है. यह भी एक कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट है जिसका अधिकार और संचालन रिलायंस पावर के पास है और यह प्लांट एक कोयला खदान से भी जुड़ा हुआ है.

5. भारत का पांचवा सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट कौन सा है?

तिरोदा थर्मल पावर प्लांट भारत का पांचवा सबसे बड़ा थर्मल पावर प्लांट है जो महाराष्ट्र राज्य में स्थित है और इसकी कुल क्षमता 3,300 मेगावाट है. यह थर्मल पावर प्लांट भी कोयला आधारित प्लांट है जिसका स्वामित्व और संचालन अडानी पावर के पास है और यह पावर प्लांट भी सुपरक्रिटिकल तकनीक का उपयोग करता है.

भारत में 5 बड़े थर्मल पावर प्लांट, यह लेख भारत के 5 सबसे बड़े थर्मल पावर प्लांट के बारे में है जो आपको अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं. ये थर्मल पावर प्लांट देश के ऊर्जा क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि ये प्लांट पूरे देश में बिजली की आपूर्ति के लिए जिम्मेदार होते हैं. इनमें से अधिकांश बिजली संयंत्र कोयले से बिजली का उत्पादन करते हैं और इनका स्वामित्व और संचालन सरकारी और निजी दोनों संस्थाओं के पास होता है. जैसे-जैसे देश अपने ऊर्जा बुनियादी ढांचे का विकास और आधुनिकीकरण करता जा रहा है, इन बड़े पैमाने के थर्मल पावर प्लांट का प्रदर्शन और दक्षता इसकी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक होती जा रही है. इसके साथ ही यह केवल कोयले पर निर्भर नहीं है बल्कि विभिन्न नवीकरणीय ऊर्जा की ओर बढ़ रहा है.

पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र

यह भी पढ़ें: विश्व की खुफिया/जासूसी एजेंसियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें