20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Bandh 21 August 2024: क्यों है भारत बंद, क्या स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, यहां जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद

Bharat Bandh 21 August 2024: आज यानि 21 अगस्त 2024 को आरक्षण बचाने के लिए काम करने वाले संगठन द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है और देश की कुछ पार्टियां संगठन के साथ मिलकर एससी/एसटी आरक्षण के उप-वर्गीकरण और अलग कोटा निर्धारित करने के खिलाफ भारत बंद का समर्थन कर रही हैं. इस लेख के माध्यम से आप जान सकेंगे कि क्यों है भारत बंद और क्या शिक्षण संस्थान-स्कूल/कॉलेज खुले रहेंगे या नहीं.

Bharat Bandh 21 August 2024: आज यानि 21 अगस्त 2024 को भारत बंद रहेगा क्योंकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण देशभर में विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी आरक्षण के अंदर उप-श्रेणियां बनाने की अनुमति दी है, जिसके लिए आरक्षण को बचाने के लिए काम करने वाले संगठन ‘आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति’ ने भारत बंद का समर्थन किया है. आज इस लेख के माध्यम से आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि भारत बंद में क्या बंद रहेगा और क्या खुला रहेगा, तो चलिए इसे विस्तार से जानते हैं.

Lateral Entry पर अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान, बताया पीएम मोदी ने क्यों लिया फैसला वापस

Bharat Bandh 21 August 2024: क्यों है भारत बंद

भारत बंद आज यानी 21 अगस्त 2024 को है क्योंकि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी आरक्षण के अंदर उप-श्रेणियां बनाने का फैसला दिया है, जिसमें राज्य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण को उप-वर्गीकृत कर अलग कोटा निर्धारित कर सकती हैं. इसी के चलते देश की विभिन्न पार्टियां जैसे बीएसपी, आरजेडी, भीम आर्मी, आरक्षण बचाने के लिए काम करने वाले संगठन भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं.

क्या 21 अगस्त 2024 को भारत बंद के दौरान स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे

Bharat Bandh 21 August 2024: ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत बंद को लेकर अभी तक किसी भी राज्य सरकार ने आधिकारिक तौर पर दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं, इसलिए कल स्कूल-कॉलेज हमेशा की तरह खुले रहेंगे. सभी छात्र-छात्राएं हमेशा की तरह अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में जा सकेंगे। हालांकि, बंद के दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.

Kal Bharat Bandh
Kal bharat bandh

21 अगस्त 2024 को भारत बंद के दौरान क्या खुला रहेगा

21 अगस्त 2024 को भारत बंद के दौरान अस्पताल और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. बैंक ऑफिस और सरकारी दफ्तरों के बंद रहने की अभी कोई जानकारी नहीं है, जानकारी के मुताबिक ये कल खुले रहेंगे. कल क्या खुला रहेगा एंबुलेंस सेवाएं, आपातकालीन सेवाएं, अस्पताल और मेडिकल सेवाएं, फार्मेसी और पुलिस सेवाएं, बैंक और सरकारी दफ्तर.

पढ़ें: एसएससी जेई परीक्षा पेपर I का रिजल्ट घोषित, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड कर सकते हैं पीडीएफ ssc.gov.in

यह भी पढ़ें: जारी हुआ यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें