20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GK Questions on Jharkhand: जेपीएससी बैंकिंग, रेलवे और एसएससी में अकसर पूछे जाते हैं ये सवाल

GK Questions on Jharkhand जीके प्रश्नों के इस संग्रह के साथ जेपीएससी परीक्षा की तैयारी करें, जिसमें जलवायु परिवर्तन, खनिज आदि जैसे विषय शामिल हैं.

GK Questions on Jharkhand अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक संसाधनों के लिए जाना जाने वाला राज्य है, जो सिविल सेवा उम्मीदवारों के लिए एक लोकप्रिय लक्ष्य है. झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करने के लिए, हमने राज्य के विभिन्न पहलुओं को कवर करने वाले महत्वपूर्ण GK प्रश्नों का एक सेट बनाया है. अपने ज्ञान का परीक्षण करें और अपने सपनों की नौकरी के एक कदम और करीब पहुँचें.

Untitled Design 3
Jpsc exam

झारखंड का कौन सा त्योहार फूलों का त्योहार के रूप में जाना जाता है?

सरहुल

सौरिया पहाड़िया ‘बेरू’ गोसाई की पूजा किस प्राकृतिक शक्ति के रूप में करते हैं?

सूर्य

मुंडाओं की पुरखा कहानियां एक मौखिक परंपरा का हिस्सा हैं, इस परंपरा को क्या कहते हैं?

सोसाबोंगा

करमा नृत्य के दो प्रकार कौन से है?

खेमटा एंव भिनुसारी

ब्रिटिश काल में सिंहभूम के किसानों से कुसुम और असन आदि पेड़ों पर रेशम और लाख उगाहने के लिए एक विशेष कर लिया जाता था, इस कर का क्या नाम था?

दलकट्टी

डोम्बारी बुरु किस आंदोलन से संबंधित है?

बिरसा उलगुलान

 झारखंड में कितने प्रतिशत खनिज संचित हैं?

73 % 

झारखंड में कितने जनजातीय समूह हैं?

32

झारखण्ड में छोटानागपुर टेनेंसी कानून किस वर्ष बनाया गया?

1908

मैथन जल विद्युत केंद्र झारखंड के किस जिले में स्थित है?

धनबाद

Also Read:- Stephen Hawking के प्रेरणादायक कोट्स जो आपके अंदर भी भर देंगे जोश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें