Lunar Standstill 2024: हर बार 18.6 वर्ष में, एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना घटित होती है जिसे विज्ञान के शब्दों में मून स्टैंडस्टिल कहा जाता है, जिसमें चंद्रमा ठहर जाता है. यह आकाश में चंद्रमा के गुजरने में एक ड्रामेटिक क्वालिटी जोड़ता है और कई महीनों तक चलता है.यह चंद्रमा और आकाशीय सिलेस्टियल लाइन के बीच मौजूद झुकाव या एंगल के कारण होता है.इस दौरान हर दिन, चंद्रमा आमतौर पर लगभग एक ही स्थान पर उगता और अस्त होता है.
Lunar Standstill 2024: क्या है विज्ञान के मुताबिक इसकी मुख्य वजह
8 अप्रैल को पूरी दुनिया ने पूर्ण सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा देखा था.अब एक और अद्भुत नजारा देखने को मिलने वाला है.लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, 2006 के बाद पहला बड़ा चंद्र गतिरोध (मेजर लूनर स्टैंडस्टील) आसमान में नजर आने वाला है. चंद्रमा होरिजन पर सबसे दूर उत्तरी इलाके में उदय होगा और सबसे दूर दक्षिणी इलाके में अस्त होगा.
Also Read: UPSC Prelims 2O24 Exam: कितना मुश्किल होता है प्रीलिम्स पास करना, जानें डिटेल में
Lunar Standstill 2024: हर 18.6 साल के बाद आकाश में दिखता है ये अद्भुत दृश्य
यह खगोलीय घटना हर बार 18.6 साल के बाद घटित होती है. चंद्रमा हर 18.6 साल के बाद अपने सबसे ऊंचे और निचले बिंदु पर पहुंचता है. यह चंद्रमा के घूमने का समय चक्र है. सूरज की तरह चंद्रमा एक ही रास्ते पर नहीं चलता. होरिजन पर चंद्रमा के उगने और अस्त होने की पोजीशन में लगातार बदलाव होता रहता है.दुनिया भर में चंद्रमा के इस उदय और अस्त होने की गणना को ही बताते हुए कई प्राचीन इमारतें और डॉकममेट्स भी हैं, जैसे स्टोनहेंज, कैलेनिश और न्यूग्रेंज.
Lunar Standstill 2024: कब देख सकेंगे ये चामत्कारिक नजारा
यह अद्भुत नजारा सितंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच देखने को मिलेगा. अगर आसमान साफ रहा,आकाश में बादल नहीं रहे तो इस खगोलीय नजारे का भरपूर लुत्फ उठाया जा सकेगा.इसे देखने के लिए बेहतरीन अनुकूल समय चंद्रमा के उदय और अस्त होने का होता है.
Also Read: SSC JE Result 2024 Expected Soon: जानें कब तक जारी हो सकते हैं एसएससी जेई का परिणाम, देखें अपडेट
Also Read: NEET Row: शिक्षा मंत्री ने माना NTA में सुधार की जरूरत, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई